Ads (728x90)

-मंचाशीन राज्य सूचना आयुक्त व जिला स्तरीय अधिकारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। राज्य सूचना आयुक्त विजय शंकर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलिय अधिकारियों के प्रशिक्षण केा संबोधित करते हुए कहा कि जन सूचना अधिकार के तहत मांगे जाने वाली सूचनाओं को गम्भीरता से लेकर मांग करने वाले आम नागरिक को समय सीमा में उपलब्ध करायी जाये जिससे व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होने कहा कि एक वर्ष में लगभग 40 हजार जन सूचना अधिकार के तहत आम लोगों द्वारा मांग की जाती है। जिसको पहले मण्डल स्तर पर देखा जाता था किन्तु अब जिला स्तर पर इसे सुदृण बनाने के लिए उक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि भारत का कोई भी नागरिक जन सूचना अधिकार के तहत किसी भी सूचना का मांग कर सकता है ये भी कहा कि आम लोगों को अभी इसकी जानकारी का अभाव है जिसे सब जानें उसके लिए आम लोगों को जागरूक किया जायेगा। स्टेट रिसोर्स पर्सन राजेश मेहतानी ने प्रशिक्षण के विषय में अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger