Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  भिवंडी के  रोशन बाग क्षेत्र स्थित अल्हम्द हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में नवीं से बारहवीं कक्षाओं के बीच अंतर विद्यालयीन अंग्रेजी भाषण स्पर्धा का आयोजन प्रोफेसर मुश्ताक़ अहमद बेग की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सलाहुद्दीन अय्यूबी हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज की प्रिंसिपल नुज़हत सिद्दीक़ी तथा  विशेष अतिथि के रूप में अंबरीन खरबे (लेक्चरर जी एम मोमिन वीमेंस कालेज),डॉ दीपक नायर (लेक्चरर समदिया सीनियर कालेज)और मोमिन सायम उपस्थित थे अन्य अतिथियों में रियाजुद्दीन खान, डॉ नियाज़ अहमद आज़मी,अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,डॉ मतीउल्लाह खान आदि उपस्थित थे।अल्हम्द एजुकेशन सोसायटी के सचिव रियाजुद्दीन खान ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।स्पर्धा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार एम.एस.क्रिएटिव हाई स्कूल की छात्रा रंगरेज़ महेक को प्रथम पुरस्कार,स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल की छात्र पाल आपी को दूसरा,एवं अल्हम्द इंग्लिश हाई स्कूल के छात्र सिद्दीक़ी जुनैद को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त सांत्वना के दो पुरस्कार क्रमशः रईस उमैन(के एम.ई.एस.हाई स्कूल)और मोमिन ज़ियाउद्दीन(रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज)को दिया गया।संचालन दो छात्राओं शेख निदा,अंसारी रामशा के अतिरिक्त अमीना मैडम ने किया।   प्रधानाध्यापिका मोमिन फ़रज़ाना के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।       

Post a Comment

Blogger