Ads (728x90)

राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अक्तूबर के आखिर तक 26 हजार 356 कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन दिये जा चुके हैं । विदर्भ व मराठवाडा में कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देने के लिए विशेष योजना मंजूर की गई है । यह जानकारी ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी ।
सदस्य श्री अब्दुल सत्तार, श्रीमती यशोमती ठाकुर, निर्मला गावीत, कुणाल पाटिल आदि द्वारा विदर्भ व मराठवाडा में कृषि पंपों का बैकलॉग दूर करने के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विदर्भ व मराठवाडा में मार्च 2016 के अंत तक 86 हजार 870 कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देना बाकी था । वर्ष 2016-17 में विभिन्न योजनाओं में विदर्भ व मराठवाडा में 71 हजार 944 कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन दे दिये गए । वर्ष 2017-18 में अक्टूबर 2017 के आखिर तक 26 हजार 356 कृषि पंपों को कनेक्शन दिये गये हैं । शेष कृषि पंपों को बिजली कनेक्शन देने का काम प्रगति पर है ।

Post a Comment

Blogger