Ads (728x90)


-अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद के कई थानों का औचक निरीक्षण कर सदर कोतवाली क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान


कन्नौज। अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र ने सोमवार को जनपद के थाना क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए संभ्रान्त नागरिको के साथ वार्ता करते हुए कहा कि समाज में बढ रहे अपराध व अपराधियों पर अकुंश लगाया जाना अति आवश्यक है जिसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है आप के सहयोग मिलने से पुलिस अपराधियों तक सरलता व सुगमता से पहुंच सकेगी। और अपराधियों पर कडी कार्यवाही कर उन्हें सजा दिला सकेगी।
ज्ञातव्य हो कि अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र कल जनपद भ्रमण कार्यक्रम पर मुख्यालय पर आए हुए थे जिन्होने पहले दिन पुलिस समस्या के साथ अभिलेखों तथा पत्रकारो के साथ वार्ता आदि की थी जिसके दूसरे दिन एडीजी ने सुबह के समय जनपद के थाना इन्द्रगढ का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के उपरान्त पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ थाना क्षेत्र में सम्भ्रांत नागरिको के साथ वार्ता करते हुए कहा कि जब समाज के लोग किसी अपराधी को अपराध करते हुए देखने के बाद भी उसके अपराधों को छुपाने का प्रयास करते है तो इससे उसके हौसले बंुलंद हो जाते है और वह एक बडा अपराधी बनकर समाज के लिए नासूर बन जाता है। उन्होने कहा कि अपराधी को कभी भी अपराध करने के लिए खुली छूट न दे और पुलिस तक उसकी गतिविधियों को पहुंचाने में अपना सहयोग जरूर दें इससे पुलिस अपराधी पर कडाई से अंकुश लगाते हुए समाज में बढने वाले अपराध पर अकुंश लगा सकेगी। जिससे समाज के लोग शांति के साथ अपना जीवन यापन कर सकेंगे इसके उपरान्त एडीजी ने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया और रख रखाव को व्यविस्थित ढंग से रखे जाने के निर्देश देते हुए यहां भी संम्भ्रांत नागरिकोे के साथ वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस आम जनता के साथ मित्रवत व्यौहार करे इससे समाज के लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा और अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस का कर्तव्य है कि समाज में शांति व्यवस्था को बनाये रखे और अपराधियों को किसी भी हाल में न बक्से जिससे कानून व शांति व्यवस्था को बनाये रखा जा सके। उन्होने वार्ता के बाद नगर क्षेत्र का पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण भी किया और आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया उन्होने थाना तिर्वा का निरीक्षण करने के बाद चैकीदारो की समस्याओं को भी गम्भीरता से लेने के बाद उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी सहित अनेको पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger