Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। दबंगई के दम पर चारागाह की जमीन पर जेसीबी से भूमि का समतलीय करण कराकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। घटना की सूचना मिलने पर तिर्वा उपजिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को चालक सहित पकडकर थाना ठठिया पुलिस की सुपर्दगी में दे दिया है। जिसका मुकदमा समाचार भेजे जाने तक दर्ज नहीं हुआ था। घटना के विषय में बताया गया कि ग्राम रूरा निवासी फकरे आलम जो दबंग किस्म का व्यक्ति है वह अपने मौजे के बाहर खामा मौजे में जेसीबी मशीन चलवाकर चारागाह की जमीन का समतलीय करण कराकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा था घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे तिर्वा उपजिलाधिकारी को देखते ही दबंग फकरे आलम भाग गया जब कि जेसीबी मशीन चालक को हिरासत में मय जेसीबी के लेकर थाना ठठिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment

Blogger