Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 

मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत निकरिका के जंगल में स्थित बेदउर मजरे में शनिवार की देर रात किसान की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली से चरवाहे की मौत हो गई। किसान का कहना है कि वह और उसका चचेरा भाई रात में बंदूक लेकर खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी समय सात आठ की संख्या में लोगों ने हमला कर दिया। बचाव में गोली चलाने से घटना हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। घटना के एक-एक पहलू की जांच हो रही है। निकरिका ग्राम पंचायत के बलुआ बजाहुर जंगल में बेदउर मजरा है। यहां अधिकांश आबादी मल्लाहों व बिंदो की है। पुलिस के अनुसार गांव के अजय बिंद और उनका चचेरा भाई विजय बिंद रात में नौ बजे के करीब अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी समय सात आठ की संख्या में लोग कुल्हाड़ी और अन्य औजार सेे हमला कर दिए। उनकी लाइसेंसी बंदूक छीनने की कोशिश करने लगे। बंदूक न देने से कुल्हाड़ी से हमला करने लगे। ऐसी स्थित में बचाव में अजय ने बंदूक से फायर कर दिया। जिससे गोली चरवाहे को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल चुनार और अहरौरा थाना के भी बार्डर पर है। इसलिए रात में 11 बजे के करीब मड़िहान थाने को सूचना मिली। एसओ केके सिंह ने अफसरों को सूचना देने के बाद चैकी प्रभारी राजगढ़ और फोर्स के साथ रात में साढ़े बारह बजे घटना स्थल पर पहुंचे। वहां चुनार और अहरौरा थाना की भी फोर्स पहुंची। जांच पड़ताल के बाद मड़िहान पुलिस शव लेकर थाना चली आयी। सुबह से पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मड़िहान कोतवाल और राजगढ़ चैकी प्रभारी दोबारा घटना स्थल के निरीक्षण किए। वहां मृतक की पहचान सनोज चरवाहा निवासी मीरापुर थाना अहरौरा के रूप में हुई। उनका कहना है कि घटना के एक-एक पहलू की जांच की जा रही है। जिससे वास्तविकता को सामने लाया जा सके। बंदूक ले गए, भाईयों को छोड़ दिए खेत की रखवाली करते समय गोली मारकर एक युवक की हत्या करने वाले किसान चचेरे भाईयों की कहानी भी हजम नहीं हो रही है। उनके कहने के अनुसार वह उन्होंने बचाव में गोली चलाया, जिससे युवक की मौत हुई है। उसके बाद बाकी बचे लोग उनकी बंदूक लेकर चले गए और दोनों भाईयों को छोड़ दिए। यहीं से मामला संदेहास्पद हो जा रहा है। एक साथी मर जाने पर हमला करने वाले विरोधी को छोड़ क्यों दिए और सिर्फ बंदूक ले गए। किसान के 12 बोर के लाइसेंसी बंदूक से जिस युवक की गोली लगने से मौत हुई है, उसकी गर्दन के बीचोबीच गोली लगी है। ऐसा लग रहा है कि गोली सटाकर मारी गई है। घायल कहां चले गए, किसानों का यह भी कहना है कि हमला करने आये लोगों से उनका युद्ध भी हुआ। गोली चलने से और लोग भी घायल हुए थे। विजय को भी कुल्हाड़ी से चोट लगी है, लेकिन घायलों का पता नहीं चल पाया है। मृतक युवक की शिनाख्त होने के बाद घटना का राज खुलने लगी है। मृतक की शिनाख्त के बाद चुनार और अहरौरा थाना की पुलिस सक्रिय है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger