Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मंडई स्थित संचालित ठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में बोगस दस्तावेज तैयार कर बैंक प्रशासन से धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है, धोखाधड़ी करनेवाले 11 लोगो के विरुद्ध सहर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार ठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक मंडई स्थित शाखा से पूर्व सन 2011 - 2012 में वाहन कर्ज हेतु लगभग 40 लाख 61 हजार कर्ज लिया गया था जिसमे बैंक प्रशासन ने कर्जधारक से 23 लाख 55 हजार 622 रुपये वसूल किये थे बाकी की बकाया कर्ज रकम लगभग 17 लाख रुपये देने से कर्जधारक आनाकानी कर रहे थे जिसके उपरांत बैंक प्रशासन ने वाहन जब्ती कार्रवाई हेतु जमा किये हुए दस्तावेज की जांच ठाणे प्रादेशिक परिवहन (RTO) विभाग को करने के लिए पत्र दिया था। जांच में बैंक में जमा वाहन की आरसी बुक,टैक्स पावती,इंश्योरेंस सर्टिफिकेट आदि दस्तावेज बोगस साबित हुआ। उक्त प्रकरण में बैंक प्रबंधक अनिल मोतीराम पाटिल ने शहर पुलिस स्टेशन में सतीष चक्रपाणी गाडला,रामकृष्ण गाड़ला,शशांक वडके,रोहन शुभाष भांगरे,विनोद वसंत मोर,संजय पांडुरंग गामरे,चंद्रशेखर दत्तात्रेय मगर,संतोष कौतिकराव पवार,बालाजी नरसय्या चिट्याल,मोहनीश अनंत भोईर व धामनकरनाका अमीना कंपाउंड स्थित वाहन डीलर बालाजी मोटर्स व अन्य के विरूद्ध फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने उक्त सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एपीआय रविंद्र फड़ कर रहे हैं !
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger