Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। शहर के म्हाडा कालोनी स्थित सुबोध लोकहित वाद बहु उद्देशीय विचारमंच द्वारा संचालित सी एम उर्दू प्रायमरी एंड मौलाना अबुल कलाम आजाद उर्दू हाईस्कूल की नई इमारत व सार्वजनिक वाचनालय तथा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवक व उद्योगपति हाजी मोहम्मद यूनुस फारूकी ने किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अच्छू मुरतुजा खान, राकांपा भिवंडी उपाध्यक्ष आमिर फारूकी, सी आर सी सिराज अहमद, डॉ मुस्तकीम, जिला अध्यक्ष सहायक उर्दू हेडमास्टर असलम खान, मुश्ताक कागजी, शेख सुल्तान नाना, असगर मोमिन, हाजी वलीउल्लाह अंसारी, महमूद टाइगर, अब्दुल गनी चाचा, जमील सिद्दीकी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं तथा अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं को छात्रों ने इसकी उपयोगिता व विशेषता को बहुत ही सरल तरीके से उपस्थित मान्यवरों को समझाया। छात्रों की अथक प्रयास व साहस के साथ ही शिक्षकों की योग्यता की अपने संबोधन में सराहना करते हुए यूनुस फारूकी ने संचालन मंडल के अध्यक्ष आबिद मंसब तथा सचिव माजिद मंसब के पूरी टीम को बधाई दी। तथा उक्त संचालन मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयासों से ही आज संशाधनो की कमी के बावजूद आज इस स्कूल में केजी से लेकर हाईस्कूल तक के 1400 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिन्हें शिक्षा देने व प्रशिक्षण के लिए 32 शिक्षक सेवारत हैं, साथ ही स्कूल के अन्य कार्यभार को संभालने के लिए 7 सहयोगी दल कार्यत हैं जो पूरी निष्ठा से सेवा के तत्पर हैं।इस क्षेत्र में एक भी जूनियर कॉलेज नहीं होने से क्षेत्र के बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां से दूर जाना पडता है हमारी यही शुभकामना है कि यह स्कूल स्नातकोत्तर महाविद्यालय बने ताकि क्षेत्र के बच्चों को सुविधाजनक रूप से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सुविधा उपलब्ध हो और गरीब व मजदूर के बच्चे भी शिक्षित हों। वहीं विचार मंच के अध्यक्ष आबिद मंसब ने उपस्थित अतिथियों व मान्यवरों के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी टीम को बधाई दी, और यह भी जानकारी दी कि आज के इस कलयुग में हमें भी सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता जिसको ध्यान में रखते हुए हमने विविध औद्योगिक प्रशिक्षण की शिक्षा के लिए भी योजनाएं तैयार की हैं आपलोगों का इसी प्रकार स्नेह और प्रेम मिलता रहा तो निश्चित रूप से हम सफल होंगे। इसी प्रकार यह भी जानकारी दी कि वाचनालय सार्वजनिक है जो सभी के लिए हर समय सेवा में तत्पर जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अंसारी अब्दुस्समद ने किया।

Post a Comment

Blogger