Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।स्कूली स्तर पर देखा जाय तो विद्यार्थियों ने खेल कूद का बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ इनकी जितनी तारीफ की जाय कम है। उक्त शब्दों का उदगार खेल कूद समारोह के विशेष अतिथि इंजीनियर वासिक नाखुदा (पैटर्न मेंबर के एम ई सोसायटी) ने अपने भाषण के दोरान किया।ग्रीन,येलो,ब्लू और रेड हॉउस के दरम्यान होने वाले स्पर्धाओं के उदघाटन समारोह की अध्यक्षता के.एम्.ई .सोसायटी के सीनियर पैटर्न मेंबर साद मुस्तुफा फकीह ने की। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मुस्तुफा गुलाम नबी कछावा,आदिल अंसारी (राष्ट्रीय तीरंदाज़),शग़फ़ कुवारी और इक़बाल अब्दुल मजीद अंसारी उपस्थित थे। इनके अलावा के.एम.ई .सोसायटी के कोषाध्यक्ष अब्दुर्रहमान फकीह एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य तथा शहर के खेल प्रेमी,अभिभावक,प्रधानाचार्य,अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के चेयरमैन शफी मुकरी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने पुष्प गुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया।छात्रों ने मार्चपास्ट के द्वारा अतिथियों को सलामी प्रस्तुत की। तदोपरांत पी.टी,थाई बॉक्सिंग,कुश्ती ,पिरामिड और मार्शल आर्ट आदि प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजा कर छात्रों का मनोबल बढाया।अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित करके एवं छात्रों द्वारा मैदान का चक्कर लगाकर खेलों का शुभारम्भ हुआ। इसके बाद विद्यालय का झंडा फहराया गया तथा शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया गया। नवीं अ के छात्र खान मुआविया ज़फ़र ने छात्रों को इमानदाराना तरीके से खेल की परम्परा को कायम रखने की शपथ दिलाई।प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने छात्रों एवं उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी तथा आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह का सफल संचालन आमिर कुरैशी और फैज़ फकीह ने किया। मुदस्सिर शेख द्वारा राष्ट्र गान के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger