Ads (728x90)

मुंबई, 27 दिसंबर 2017: दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल फोन विनिर्माताओं तथा संचार उपकरणों के अग्रणी आपूर्तिकर्ताओं में से एक ट्रैन्शन ग्रुप ने हाल ही में भारत में अपना स्मार्ट ऐक्सैसरी ब्रांड ’ओरायमो’ लांच किया है। इस ब्रांड का फलसफा है ’कीप ऐक्सप्लोरिंग’, और इसे भारत में इस उद्देश्य से लांच किया गया है कि नौजवान भारतीय विविध प्रकार के कूल, ट्रैंडी व स्मार्ट ऐक्सैसरीज़ के जरिए अपनी जिंदगी को और ज्यादा शानदार बनाएं। इस लांच से ट्रैन्शन के चार अग्रणी मोबाइल फोन ब्रांडों- आइटेल, टेक्नो, स्पाइस डिवाइसिस व इनफिनिक्स को संपूर्णता मिलेगी तथा उपभोक्ताओं के समग्र मालिकाना अनुभव में वृद्धि होगी। ओरायमो का लक्ष्य है अपने साथी ब्रांडों की सफलता के बल पर आगे बढ़ना और ग्राहकों को स्मार्ट, इन्नोवेटिव व किफायती ऐक्सैसरीज़ की विभिन्न श्रेणियों मुहैया कराना जैसे पावर बैंक, हैडफोन, वियरेबल स्मार्ट डिवाइसिस, स्पीकर, चार्जर, केबल, प्रोटैक्टर, मैमरी कार्ड आदि।

ओरायमो, ट्रैन्शन होल्डिंग्स के जनरल मैनेजर श्री गुओली लियु ने कहा, ’’भारत की नौजवान ग्राहकों के बल पर ही देश के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल/स्मार्टफोन एवं डिजिटल साधनों का प्रसार बढ़़ रहा है। युवा उपभोक्ता हमेशा और ज्यादा विकसित पेशकश की तलाश में रहते हैं, इसीलिए हमने फैसला किया कि हम ओरायमो के साथ उनके मोबाइल के मालिक बनने के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे। ओरायमो उत्पाद कई अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुत लोकप्रिय हैं, इसका श्रेय जाता है इनके रचनात्मक एवं ट्रैंडी स्टाइल, उपयोगिता और इस्तेमाल में आसानी व सुविधा को। हमें विश्वास है कि ओरायमो से हमारे भारतीय ग्राहक प्रसन्न होंगे तथा इसके साथ वे ज्यादा ऐक्सप्लोर करेंगे, ज्यादा मज़ा करेंगे, मस्ती के लम्हों का आनंद लेंगे और संतोषप्रद मोबाइल अनुभव प्राप्त करेंगे।’’

Post a Comment

Blogger