Ads (728x90)

ओवर लोड टैम्पो व टैम्पो का चालान काटते पीटीओ तथा हैल्मेट व सीट बैल्ट लगाने की हिदायत देते एआरटीओ 
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी मों0 हसीब द्वारा शहर के अनेको स्थानों पर सदर कोतवाली पुलिस के सहयोग से हैल्मेट व सीट बैल्ट दिवस के रूप में मनाते हुए चैपहिया व दोपहिया सहित एक सेकडा से अधिक वाहनों का चालान करते हुए 10500 रू का शमन शुल्क बसूल किया।

ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश पर नबम्वर माह में चलाये गए यातायात पखवारे के दौरान जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने स्वयं इसमें प्रतिभाग कर दोपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट व चैपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाकर चलने की निर्देश देने के साथ वाहन चालकों को समझाते हुए कहा था कि उक्त का प्रयोग करने से किसी भी दुर्घटना के दौरान आप के जान-माल की हिफाजत हो सकती है किन्तु इसका कोई खास असर नहीं दिखाई दिया। बुधवार को हैल्मेट व सीट बैल्ट दिवस के रूप में मनाते हुए उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी मो0 हसीब ने परिवहन यातायात अधिकारी रामबाबू के साथ नगर के तिर्वा क्रासिंग, गैस एजेसी रोड, पाल चैराहा व गोल कुआ पर सघन जांच अभियान सदर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाते हुए चैपहिया व दोपहिया सहित 105 वाहनों का चालान करते हुए 10 हजार 5 सौ रू का समन शुल्क बसूल किए जाने के साथ भविष्य में हैल्मेट व सीट बैल्ट लगाकर चलने की हिदायत दी। जिसके फलस्वरूप नगर क्षेत्र में आज पूरे दिन हडकंप सा मचा रहा।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger