Ads (728x90)

१३ दू गिफ्ता , ४ रेती माफियारा;मोक्का अंर्गकार्रवाकीशंका

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  राज्य शासन द्वारा रेती माफियाओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसी केे अनुसार तालुका के कशेली ,दिवे अंजूर,वेहले,काल्हेर इन गावं के खाडी किनारे रेती माफियाओं द्वारा सक्शन पंप व लोहे के बार्ज द्वाराा बडे पैमाने पर अवैध रेती उत्खनन की जा रही है जिसकी जानकारी ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर को प्राप्त होने के पश्चात इन्होंने भिवंडी के खाडी में अवैध सक्शन पंप पर कार्रवाई करने के लिए आदेश प्रांत अधिकारी डॉ.संतोष थिटे,तहसीलदार शशिकांत गायकवाड को दिए। जिलाधिकारी के आदेशानुसार शुक्रवार को जिला महसूल रेती गट के तहसीलदार मुकेश पाटिल ,अतिरिक्त जिलाधिकारी अनिल पवार व तलाठी संतोष आगिवले,सुधाकर कामडी,शैलेश भोजने ,सर्कल अशोक दुधसागरे ,महेश चौधरी,नारपोली पुलिस स्टेशन के सुरेश जाधव आदि ने संयुक्त रूप से कडक कार्रवाई की।उक्त अवसर पर ९ सक्शन पंप व ९ लोहे का बार्ज इसी प्रकार कशेली,काल्हेर स्थित रेती बंदर पर ८७ ब्रास झमा रेती जब्त कर नारपोली पुलिस स्टेशन ने १७ लोगों के विरुद्ध विरोधात अलग अलग पाच मामले दर्ज किए हैं। पुुलिस ने इस कारवाई में कमाल शेख ,महाबी शेख ,अब्दुल अजीज ,मोती शेख ,मुनव्वर शेख ,डिमू शेख ,बंसी नाई,जगदीश चौधरी ,गोविंद चौधरी ,अतुल शर्मा ,निर्मल वर्मा ,अब्दुल शेख ,दुरान शेख आदि मजदूरों को हििरासत में लेकर देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया है। तथा रेती माफिया वसीम खान ( मुंब्रा ) ,भावेश म्हात्रे ,शिवा पाटिल ,राजा खान यह चारों फरार हो गए हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।उक्त रेती माफियाओं के विरुद्ध मोक्का अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी ऐसी आशंका महसूल विभाग ने व्यक्त की है।

Post a Comment

Blogger