Ads (728x90)

-साफ-सफाई, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली पानी सहित बुनियादी सुविधाओं के स्थलीय हकीकत से रूबरू होने के कदम से कामचोरों में बेचैनी, नगरवासी हुए प्रसन्न
-बोले पालिकाध्यक्ष नगर का विकास और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो ताकि जनता को न हो परेशानी


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 


मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष मीरजापुर की सक्रियता इन दिनों बढ़ उठी है। अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद से जिस तेजी के साथ उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था से लेकर बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में लोगों से इसका हाल जानना शुरू किया है। उसे लेकर नगर की जनता में जहां प्रसन्नता देखी जता रही है वहीं कईयों को मानों सांप सूंघ गया है। वैसे लोगों का यह भी कहना है कि यदि इसी प्रकार आगमी दिनों में भी पालिकाध्यक्ष का भ्रमण जारी रहा तो नगर का कायाकल्प होते देर नहीं लगेगा। नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद से ही लगातार नगर की जनता को स्वच्छ पानी, साफ सुथरी सड़क और गलियां, जैसी तमाम बुनियादी सुविधा का जमीनी हकीकत जानने के साथ इसमें सुधार को लेकर लगातार जहां मंथन किया जा रहा है वहीं। सभी से सहयोग भी मांगा जा रहा है ताकि कहीं से किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। इसके लिए उन्होंने पालिका के कर्मचारियों को भी अगाह किया है कि कार्यो में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। मामला चाहे साफ सफाई का हो या बिजली पानी का साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। इसके लिए पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के एक होटल में नगर के सम्मानित लोगों मसलन व्यापारी संस्थाओं से जुड़े लोगों, सभ्य समाज, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब जैसे कई संस्थानों के सदस्यों के साथ इकठ्ठा जहां जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे भी मौजूद रहे। जहां सभी ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए अपने-अपने राय-सुझावों को प्रमुखता से रखा। नगर को कैसे स्वच्छ रखा जाए इस पर भी सभी ने मंथन किया। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार को लालडिग्गी स्थिति पीडब्ल्यूडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। जहां गेट पर ताला जड़ा देख अध्यक्ष हतप्रभ रह गये। कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं दिखा। तो वहीं कर विभाग में भी कई कर्मचारी अनुपस्थित मिलें। गौरतलब है कि कल घंटाघर मुख्य कार्यालय पर औचक निरीक्षण के दौरान 23 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थें। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कड़ा रूख अख्तियार किया है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष ने ताबड तोड़ नगर के कई भागों में निरीक्षण करते हुए बुनियादी सुविधाओं का हाल जाना। इस दौरान उनके द्वारा नगर के सुन्दर मुन्दर स्कूल मंे निरीक्षण भोजन की गुणवक्ता के साथ छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष के इस कदम को नगरवासी जहां सराह रहे हंै वहीं पालिका के अधिकारियों और कर्मचारी में खलबली मची हुई है।




Post a Comment

Blogger