Ads (728x90)

-आधा दर्जन घायल, कई हालत चिंताजनक, ट्रामा सेंटर किये गये रेफर
-आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, डीएम एसपी के आश्वासन पर खुला जाम, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के साथ राहत राशि देने कि की घोषणा
-चालक के खिलाफ मड़िहान थाने में मुकदमा पंजीकृत

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव के पास ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 10 दर्शनार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जन भर दर्शनार्थी बूरी तरह से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख पुकार सुन आस पास के जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये थे। घटना सोमवार की भोर 04ः00 बजे की है। बताया जाता है कि गढ़वा गांव निवासी गोपाल पटेल का परिवार सगे संबंधियों के साथ सोमवार की भोर में ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर चुनार तहसील क्षेत्र के अदलपुरा स्थित शीतला मंदिर दर्शन मुंडन के लिए जा रहा था। प्रातः पांच बजे मड़िहान सोनभद्र मार्ग पर तिसुही मोड़ के पास ट्रैक्टर पहुंचा ही था कि सोनभद्र से बासमती धान लादकर कैमरी रामपुर के लिए जा रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गयी। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्राली में सवार दर्शनार्थी मानो हवा में उड़कर जमीन पर छिटककर गिर पड़े। ट्रैक्टर चालक समेत पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि कुछ अस्पताल पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दिये। इधर असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर ट्रक पलट गयी। जिसमंे खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और चालक घायल हो गया। घटना के बाद सड़क पर कोहराम मच गया। बूढ़े बच्चे, महिलाओं के करुणक्रंदन से सहायता के लिए उपस्थित लोगों की आखो में आंसू छलक पड़े थे। सभी के मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी कि क्या हो गया। मृतक अवस्था में पड़े घायल असहनीय पीड़ा से कराह रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मड़िहान थानाध्यक्ष केके सिंह ने तत्काल गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। ट्रक ट्राली के बीच फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद निकलवाया गया। दर्दनाक हादसे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। मृतक व घायलों के परिजन जो जिस अवस्था में था उसी तरह भागकर घटना स्थल पर पहुंच गये। मौके पर हादसे का मंजर देखकर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों में उबाल आ गया। आक्रोशित परिजनों ने मीरजापुर-सोनभद्र राजकीय राजमार्ग पर तिसुही गांव के सामने ढोंका पत्थर लगाकर बैठ गए। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से वाहनों का तांता लग जाने से अवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। दर्दनाक हादसे के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा किये गये जाम की सूचना मिलते ही जिले से जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी व आस-पास के थानों की पुलिस एवं भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी थी। घटना की खबर होते ही कुछ ही देर बाद पहुंचे क्षेत्रीय बिधायक रमाशंकर पटेल व केन्द्रीय राज्य मंत्री, सांसद अनुप्रिया पटेल ने हादसे से पीड़ित परिजनों को ढांढस दिलाया और सहायता हेतु आश्वासन दिया तब जाकर जाम खुलने के दो घंटे बाद वाहनो का आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो सका। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजवा दिया। इस हादसे में अखिलेश (16) पुत्र राधेश्याम, गुड़िया पुत्री राधेश्याम (12), नेहा (13) पुत्री राधेश्याम, रीना (15) पुत्री राधेश्याम, सुषमा (18) पुत्री गोपाल, हेमा (17) पुत्री गोपाल सहित दस लोगों की मौत होनी बताई जा रही है। अभी तक तेरह लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। ट्रक खलासी युनुश 23 निवासी गजरेला जिला-मुरादाबाद की पहचान हो गई है। ट्रैक्टर चालक आनंद कुमार पटेल ने बताया कि उसके भांजे का मुंडन शीतला धाम में सोमवार को होना था। वह स्वयं अपने ट्रैक्टर से अपनी मां, मौसी और अन्य परिजनों को लेकर आगे भांवा की ओर अपनी बहन और उसके 1 वर्ष के पुत्र को लेने जा रहा था तभी मार्ग में ट्रक ने उसके ट्रैक्टर को जबरदस्त धक्का मारी जिससे यह हादसा हो गया ट्रैक्टर स्वयं आनंद ही चला रहा था। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरजापुर की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को 2-2 लाख तथा सभी घायलों को 25-25 रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायलों का समुचित ढंग से उपचार करने के निर्देश दिये है। चेताया है कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger