Ads (728x90)

-बीएसएनएल एसडीओ छिबरामऊ के घर हुई चोरी का हुआ खुलाशा, माल बरामद
-घटना का खुलाशा करते पुलिस अधीक्षक

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। मुखबिर की सूचना पर सटीक जानकारी मिलते ही छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार व्यास व प्रभारी सर्वलांस कुलदीप दीक्षित की टीम ने संयुक्त रूप से घेरा बंदी कर अन्र्तजनपदीय चोर गिरोह को धर दबोचा जिसमें तीन बदमाशों के साथ एक महिला बदमाश को गिरफतार किये जाने की सफलता प्राप्त की जिनके पास से बीएसएनएल के एसडीओ के घर से 16 लाख रू कीमत के आभूषण भी वरामद किये गए।
पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने घटना का खुलाशा करते हुए बताया कि जनपद में चोरियों की घटनाओं पर कडाई से अकुंश लगाने के लिए जनपद में सघन चैकिंग अभियान के साथ अपराध और अपराधियों पर नकेल बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है बीती रात जब छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार व्यास व प्रभारी सर्वलांश टीम कुलदीप दीक्षित अपराधियों की धर पकड में मामूर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि टैलीफोन एक्सचैंज कालोनी में रहने वाले बीएसएनएल के एसडीओ के घर चोरी के मुल्जमान फर्रूखाबाद चैराहे पर मौजूद है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ घेरा बंदी करते हुए चार अभियुक्तों को पकड लिया जिसमें एक महिला भी शामिल थी। पकडे गए बदमाशों में थाना छिबरामऊ के मो0 असालत नगर निवासी आशू मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा व दीपक मिश्रा पुत्र रावेन्द्र मिश्रा, मो0 हनुमान गढी निवासी प्राची तिवारी पुत्री प्रवीन तिवारी व जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही के ग्राम विलाबलपुर निवासी गजेन्द्र सिंह तोमर पुत्र वीर सिंह को गिरफतार किया गया जिनके पास से सोने व चांदी का चोरी किया गया 16 लाख रू का माल भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफतारी पर प्रशंसा करते हुए इनाम दिए जाने की घोषणा की।

Post a Comment

Blogger