Ads (728x90)

-28 दिसंबर को बिहसड़ा ग्राम प्रधान पप्पू जायसवाल तो 1 जनवरी को खोराडीह ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह करेगें गरीबों, असहायों को कंबल वितरण

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी


मीरजापुर। समाजेसवा के क्षेत्र में अति पिछड़े क्षेत्र छानबे विकास खंड़ के विभिन्न गांवों में कुछ ही वर्षो में लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई संस्था पन्ना देवी भगवान दास सेवा संस्था द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्था के तत्वाधान में 28 दिसंबर गुरूवार को क्षेत्र के असहाय, वृद्वजनों व गरीबों को कम्बल वितरण किया जायेगा। कंबल वितरण कार्याक्रम का आयोजन रामलीला मैदान बिहसड़ा बाजार में आयोजित किया गया है। कंबल वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक तथा प्रमुख समाजसेवी ग्राम प्रधान बिहसड़ा बलराम उर्फ पप्पू जायसवाल ने कहा है कि यह कार्य हमारे लिए सौभाग्य पूर्ण है जिसे में अपने जीवन के अंतिम छड़ों तक जारी रखूंगा। उन्होंने क्षेत्र के गरीब, असहाय, वृद्वजनों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने अपनी मंशा को साफ करते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महज गरीबों और असहायजनों की सेवा करते हुए उन्हें ठंड से बचाने का एक छोटा सा प्रयास भर है। जिससे उन्हें आत्मीय शांति प्राप्त होती है। इसी क्रम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राजगढ़ विकास खंड़ के रामेश्वरम समाजसेवी सस्था खोराडीह के तत्वावधान में क्षेत्र के गरीब, असहाय, दिव्यांग जनों को पड़ रही कडाके की ठंड को देखते हुये, ठंड से बचाव के लिये उनमें कंबल का वितरण किया जायेगा। नये साल यानी 1 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले कंबल वितरण समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान खोराडीह रामेश्वर सिंह ने बताया कि उनका यह सदैव से प्रयास रहा है कि कोई भी गरीब, असहाय उनके क्षेत्र में इससे वंचित न होने पाये। इसी को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा

Post a Comment

Blogger