Ads (728x90)


मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, निलेश मोरे

मुंबई, घाटकोपर पश्चिम ग्रामीण से लेकर शहर तक युवक , युवतींयो को शिक्षा देकर उन्हें अंधकार से प्रकाश देने वाले हिंदी हायस्कुल के संस्थापक आय डी सिंह को शिक्षा महर्षी की उपाधी देकर उनके नामपर घाटकोपर मेट्रो स्टेशन के नीचे खोत लेन रोड के पास चौराहे को शिक्षा महर्षी आय डी सिंह चौक का पिछले महीने 29 नवम्बर 2017 को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया. चौक का अनावरण होकर महिना भी नही बिता उसी चौक पर फेरीवालो ने अपना बैठने का अड्डा तो कुछ लोगो को चाय पीने का दिखाई पड़ रहा है. चौक का अनावरण करने के बाद मेट्रो स्टेशन के नीचे उसका सुशोभीकरण करना आवश्यक है . यहा चौक के पास पूरा परिसर शाम के बाद अंधेरे में होता है जिसका लाभ यहा के कुछ फेरीवाले कपडे बेचने के लिए कर रहे है . फेरीवालो कि बैठक से यहा चौक अव्यवस्था में दिखाई पड़ रहा है. इस चौक के पास पोधो के गमले और लाल मिट्टी डालकर हरी घास से इस चौक का सुशोभीकरण किया जाए यह मांग यात्री कर रहे है.

Post a Comment

Blogger