Ads (728x90)


बहराइच, हिन्दुस्तान की आवाज, आर के वर्मा 

 ब्लॉक नवाबगँज अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शिवपुर देवरा के मजरा देवरा में बहराइच  से आई हुई टीम सी एल टी एस की टीम ग्राम सभा शिवपुर देवरा राजस्व ग्राम देवरा  में पहुंच कर टिगरिगँ के  माध्यम से  टूलस आन बान शान मोबाइल व बिल्ली का जिससे समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ब्लॉक नवाबगँज देवरा प्रधान श्रीमती अनीता वर्मा पत्नी शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला ब्लॉक से आई हुई टीम  लोगों को स्वच्छता मिशन के प्रति गांव में चौपाल लगाकर और घर घर चल कर लोगों को जागरुक किया और बने हुए शौचालय की साफ सफाई करवाई और साफ-सफाई कैसे रखनी चाहिए बीमारियां कैसे नहीं आएंगे इन सारी चीजों पर ब्लॉक से आए हुए सभी कर्मचारी लोगों को विधवत जानकारी दी भारत सरकार की इस मिशन महत्वाकांक्षी को सफल करने में पूरी मेहनत के साथ सी एल टी एस की टीम ने इस समय पूरी तरीके से जमकर मेहनत कर रही है और ओडीएफ करवाने में लगी हुई गांव गांव चलकर जिस प्रकार सी एल टी एस की टीम लोगों के दिलों में जागरुक होने की प्रेरणा इस समय भर रही है अगर इसी तरीके से यह कार्य कुछ दिन और चलता रहा तो शायद लोगों के अंदर बदलाव निश्चित आ जाएगा इन लोगों की मेहनत को देखकर ग्रामीणों ने मन में अपने ठान ली है भले ही एक टाइम भोजन करें लेकिन घर में शौचालय का होना अति आवश्यक है जिला से आई टीम में धनीराम यादव समाजसेवी और संजय तिवारी स्वच्छा ग्राही सद्दाम अली भागीरथ वर्मा बृजेश कुमार आर्य व ग्राम पंचायत के  वर्तमान में बने प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार व सहायक प्रीति पाठक और श्रीमती रियाजुन के साथ स्कूल सहयोगी में भंडारी श्रीमती शांति देवी अनूप देवी सकीना बेगम के साथ सफाई कर्मी निजामुद्दीन कमलेश जयसवाल रोजगार सेवक देवरा के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger