Ads (728x90)

नागपुर , दि.20 : मुंबई - ठाणे महानगर क्षेत्र में तथा राज्य के अन्य महापालिका क्षेत्र में समाचार पत्रों के विक्रेताओं को संरक्षण देने के संदर्भ में आगामी पंद्रह दिनों में सभी संबंधितों की बैठक ली जाएगी । दो महीनों में फेरीवाला नीति तैयार की जाएगी , यह बात नगरविकास राज्यमंत्री डाॅ रणजीत पाटिल ने आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के उत्तर में कही ।

सदस्य आशीष शेलार ने इस संदर्भ में ध्यानाकर्षण सूचना दी थी जिसका लिखित उत्तर देते सुए राज्यमंत्री श्री पाटिल ने कहा कि राज्य में सभी महापालिकाओं को समाचार पत्रों के विक्रेताओं को संरक्षण देने संबंधी निर्देश दे दिये जाएंगे । फेरीवाला नीति तैयार की जाने वाली है । सभी जगह टाउन वेंडिंग समिति की स्थापना की जाएगी । रेलवे की सीमा मेः समाचार पत्र विक्रेताओं को संरक्षण देने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तथा लोकप्रतिनिधियों , विक्रेता संगठनों , पालिका आयुक्त , रेलवे व पालिका अधिकारियों की संयुक्त बैठक 15 दिन के भीतर ली जाएगी , श्री पाटिल ने कहा । इस चर्चा में सदस्य सर्वश्री सुनील प्रभू , मंगलप्रभात लोढा ने भाग लिया ।

Post a Comment

Blogger