Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन 

भिवंडी। भारत को अखंडित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतरत्न सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती गत दिनों बडे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई थी . उक्त जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से संपूर्ण देशभर में विविध कार्यक्रम का आयोजन करके देश को अखंड रखने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया है। इसी के उपलक्ष्य में भिवंडी शहर में एकात्मता दौड रन फॉर युनिटी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने किया .

> भिवंडी के मंडई स्थित महात्मा गांधी के पुतले को विधायक महेश चौधुले के शुभहस्तों पुष्पहार अर्पित करके शूरु हुई यह एकात्मता दौड नवी चाल , कोटरगेट मार्ग काप आली के पास भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अर्धपुतले पर सांसद कपिल पाटिल के शुभहस्तों अभिवादन करके एकता दौड समाप्त हुई .
> उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद कपिल पाटिल ने कहा कि सरदार वल्लभाई पटेल ने देश को स्वतंत्र करने व उसके बाद देश को अखंडित रखने के लिए महत्वपूर्ण येगदान दिया है जो हम सब के लिए आदर्श हैं . देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके कार्यों को सही अर्थ में समाज के सामने लाने का प्रारंभ किया है इसीलिए उक्त एकात्मता दौड का आयोजन किया गया है अब समाज की जवाबदारी है एकात्मता , अखंडता अबाधित रखने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
> जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के नेतृत्व में आयोजित यह एकात्मता दौड कार्यक्रम में गटनेता निलेश चौधरी , विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ,नगरसेवक प्रकाश टावरे , सुमित पाटिल , साखराताई बगाडे , आरपीआय शहराध्यक्ष महेंद्र गायकवाड , एडवोकेट हर्षल पाटिल , एडवोकेट वैभव भोईर, निलेश कोंडलेकर , विशाल पाठारे , राकेश ओस्तवाल ,सुगंधा टावरे , कल्पना शर्मा , रेखा पाटिल , संगीता दोंदे सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा सेवाभावी संस्था के कार्यकर्ता , विद्यार्थी सहभागी हुए थे .
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger