Ads (728x90)

डी0आई0जी0 प्रथम स्थान प्रदान किया गया

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर के वर्मा

रूपईडीहा(बहराइच)। नेपाल सीमा पर तैनात 42वीं वाहनी एस0एस0बी0 को सेक्टर लखीमपुर खीरी के डी0आई0जी0एस0के सारंगी द्वारा उपलब्धियो व सराहनीय कार्य के लिए सेक्टर मे प्रथम स्थान प्रदान किया । इस सम्बंध मे डिप्टी कमांडेट शैलेंन्द्र पाण्डेय ने बताया कि र्वा 2016 की तुलना मे र्वा 2017 के तथांक के आधार पर 42वीं वाहनी के सभी बी0ओ0पी0 तथा कम्पनी हेड क्वार्टर के उपलब्धियो के आधार पर 42वीं वाहनी को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है ।गौरतलब है कि र्वा2016 की तुलना मे 42वीं वाहनी के एफ0 कम्पनी रूपईडीहा द्वारा नार्कोटिक 4 करोड़ 525लाख,72हजार 350रूपया, विभिन्न तस्करी सामान के 40 मामले प्रकाा मे आए जिसमे 48 लाख,11हजार,सिल्वर व गोल्ड के दो केस मे 11लाख रूपया की कीमत ,वनजीव अधिनियम रू011लाख, तथा प्रतिबंधित हथियार 93 पीस व एक बस का सीजर,तथा 11 मानव तस्करी के केस मे नेपाली लड़कियो का रेस्क्यू भी किया गया है। इसीक्रम मे बताते चले कि र्वा 2016 के 12 माह मे 123 केस तथा र्वा 2017मे 130 केस मात्र 10माह मे किया गया । बताते चले कि एस0एस0बी0 द्वारा सीमा के सुरक्षा के अतिरिक्त बिभिन्न प्रकार के समाजिक कार्य भी करती है जिससे अन्य सरकारी एजेंिसयो की तुलना मे एस0एस0बी0 का अधिक विवास तथा सम्मान भी है । एस0एस0बी0 के आने के बाद नेपाल सीमा के लोग अमन चयन से जिंदगी व्यतीत कर रहे है तथा एस0एस0बी0 के तैनाती के बाद नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रो मे विकास की लहर आ गयी चाहे बिद्युतीकरण,पिने का स्वच्छ पानी,सौर्य उर्जा,संचार, तथा भयमुक्त वातावरण मे रातगुजारने का एहसास कराया है ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger