Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी।  भिवंडी मनपा आयुक्त डॉक्टर योगेश महसे द्वारा टैक्स बकाएदारो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। वर्षों से मनपा का टैक्स का भुगतान न करने वाले 325 बकाएदारों की संपत्ति 16 नवंबर को नीलाम होने वाली है। मनपा प्रशासन की सख्त कार्रवाई से नागरिकों में हड़कंप मचा हुआ है। मनपा कर उपायुक्त वंदना गुलवे द्वारा संपत्ति नीलामी कार्रवाई के बचाव हेतु अपने समस्त टैक्स भुगतान किए जाने हेतु अपील की है।

गौरतलब हो कि तमाम नागरिकों द्वारा टैक्स नियमित रूप से नहीं चुकाने के कारण मनपा की आर्थिक दशा बदहाल हो गई है। जिससे शहर का समस्त विकास कार्य बाधित हो रहा है। शहर के नागरिक भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर अनेक प्रकार की परेशानी झेल रहे हैं। मनपा आयुक्त डॉक्टर योगेश महसे द्वारा टैक्स बकाएदारों से की गई अनेकोबार अपील के बावजूद भी लोगों द्वारा मनपा का टैक्स भुगतान करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आयुक्त के निर्देश पर 8 माह पूर्व टैक्स बकाएदारों की ब्याज मुक्ति हेतु अभय योजना शुरु की गई थी जिसका कोई सार्थक परीणाम नहीं मिला था। आयुक्त के निर्देश पर पुनः 14 अक्टूबर से 15 नवंबर तक अभय योजना शुरु की गई है। मनपा कर निर्धारण उपायुक्त श्रीमती वंदना गुलवे ने टैक्स बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 325 संपत्ति को सील कर दिया है जिसकी नीलामी मनपा मुख्यालय में 16 नवंबर को की जाएगी। प्रापर्टी नीलामी की जानकारी देते हुए मनपा कर निर्धारण उपायुक्त वंदना गुल्वे ने बताया कि, जिन लोगों ने टैक्स भुगतान आधा , अधूरा किया है वह नीलामी के एक दिवस पूर्व तक अर्थात 15 नवंबर तक अपना संपूर्ण टेक्स भुगतान कर संपत्ति नीलामी से बच सकते हैं। मनपा उपायुक्त बंदना गुल्वे के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वाले लगभग 700 से अधिक लोग भिवंडी शहर में हैं जिन्होंने वर्षों से लाखों रुपया मनपा टैक्स का भुगतान नही किया है। मनपा प्रशासन द्वारा 16 नवंबर को नीलाम की जा रही प्रॉपर्टी में मनपा प्रभाग क्रमांक 1 मे 35, प्रभाग क्रमांक 2 मे 112, प्रभाग क्रमांक 3 में 20, क्रमांक 4 में 60, 5 में 98 प्रॉपर्टी का समावेश हैं जिनकी नीलामी 16 नवंबर को मनपा मुख्यालय स्थित सभागृह मे की जाने वाली है। उक्त अवसर पर मनपा आयुक्त योगेश महसे, मनपा उपायुक्त कर वंदना गुलवे सहित तमाम अधिकारी की उपस्थिति अहम होगी। शेष मनपा टैक्स बकायेदारों से बकाया टैक्स चुकाए जानें की अपील मनपा टैक्स विभाग द्वारा की गई है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger