Ads (728x90)

टूटे फूटे दरवाजा होने से महियाये शौच के लिये कहा जाए ?

मुंबई, हिन्दुस्तान की आवाज, निलेश मोरे

मुंबई, घाटकोपर शौच मुक्त मुबई का जोर शोर से प्रचार करने वाली मुंबई महानगर पालिका और राज्य सरकार मुंबई में बढ़ती हुई जनसंख्या के हिसाब शौचालय निर्माण करने में कितनी असफल हुई है इसका नजारा दो दिन पहले शौचालय की समस्या को लेकर महिलाओं ने मुख्यमंत्री के निवास स्थान के वर्षा बंगलेपर निकाले गए शौचालय के लिए लगने वाला डिब्बा के शाथ निकाले गए मोर्चा के बाद नजर आया. बता दे कि आज के समय मे सामान्य नागरिको की सबसे कठिन समस्या में शौच भी एक समस्या बनी हुई है. घाटकोपर स्थित रामजीनगर की 12 सीटर शौचालय की अवस्था बेहद खराब है जिसमें से 6 सीटर शौचालय पुरुष और 6 सीटर शौचालय महिलाओं के लिये है. रामनगर का विभाग खंडोबा पहाड़ी के निचले स्थान पर है यहा पर भारी पैमाने पर झोपड़ियों की बस्ती है . जिसमे अष्टविनायक सोसायटी , अजिंक्यतारा सोसायटी , छत्रपती सोसायटी , साई बोलो ग्रुप इसतरह 6 सोसायटी है इन 6 सोसायटी में कुल 450 से 500 घर है जिसके लिए सिर्फ 12 सीटर शौचालय नागरिको के उपयोग के लिए है और उसकी भी अवस्था खराब होने से महिला और पुरुषों को शौचालय का उपयोग करने नही मिल रहा है. 12 सीटर शौचालय का दरवाजा टूटा होने के वजह से महिलाओं को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है. शौचालय का उपयोग करते समय यहा की महिलाओं को दरवाजा उठाकर आड़ लगाकर बंद करने के बाद शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है. इस शौचालय के भीतर सिमेंट भी गिर रही है. अष्टविनायक सोसायटी में रहने वाले अशोक बैरागी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा की शौचालय का दरवाजा टूटने के वजह से महिलाओं को शौचालय में जाने में झिझक और शर्म लग रही है. और कोई दुसरा उपाय नही होने से हमे वजनदार दरवाजा ताकत लगाकर उठाकर उससे बंद करना पड़ता है. इस बारे में पालिका के पास शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है. दो दिन पहले वर्षा बंगले पर महिलाओं ने शौचालय के लिये लगने वाले डिब्बे के साथ मोर्चा निकालकर क्रोध व्यक्त किया था उसी तरह का मोर्चा हम महापालिका के एन वार्ड पर निकालेंगे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger