भिवंडी। एम. हुसेन ।
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत चाविंद्रा स्थित गोदाम से मजदूर एवं टेंपो चालकों द्वारा परस्पर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी करने की दो घटना घटित हुई है .उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन के वपुनि विजय चौगुले के मार्गदर्शन में एपीआय पंकज घाटकर ,पुना. आबेदअली सैय्यद ,राजेंद्र शेंडे ,भरत शेगर ,अनिल महाजन ,धनंजय भेरे आदि पुलिस पथक ने गंभीरतापूर्वक जांच-पड़ताल करते हुए जाल बिछा कर पाच टेंपो चालक एवं दो गोदाम मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान अब्दुल मजीद ( २० ) ,सोनू उर्फ अबरार अहमद समशुलहुदा शेखमन्सूरी ( २६ ) ,इजहारुलहक खान ( २२ ),सलाहुद्दीन उर्फ राजू इबारतअली शेख ( २२) , शाहरुख उर्फ रौफ समद खान ( २४ ) इस प्रकार टेंपो चालकों के नाम का समावेश है तथा प्रदीप मच्छिन्द्र भालेराव (२०) ,रोहित वामन वाघमारे ( २१ ) इस प्रकार गिरफ्तार मजदूरों के नाम हैं। इसमें के टेंपो चालकों ने चावींद्रा स्थित गती गोडाउन में अमेझॉन कंपनी द्वारा ऑनलाईन मंगाए गए १८ लाख ९० हजार ,२५४ रुपये कीमत के मोबाईल ,कॅमरा ,लॅपटॉप ,स्पीकर आदि सामग्री मुंबई स्थित डिलिवरी के लिए भेजा गया था जो उक्त सामग्री चोरी करके फंसाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद टेंपो चालकों को गिरफ्तार कर इनके पास से १० लाख ३ हजार ९०४ रुपये कीमत की सामग्री जब्त की है .तथा गोदाम मजदूर प्रदीप एवं रोहित ने ५८ हजार ७१० रुपये कीमत के १० पॅनासॉनिक कंपनी के मोबाईल चोरी करने का मामला संज्ञान में आने के बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से माल जब्त कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के सीमांतर्गत चाविंद्रा स्थित गोदाम से मजदूर एवं टेंपो चालकों द्वारा परस्पर इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी करने की दो घटना घटित हुई है .उक्त प्रकरण में तालुका पुलिस स्टेशन के वपुनि विजय चौगुले के मार्गदर्शन में एपीआय पंकज घाटकर ,पुना. आबेदअली सैय्यद ,राजेंद्र शेंडे ,भरत शेगर ,अनिल महाजन ,धनंजय भेरे आदि पुलिस पथक ने गंभीरतापूर्वक जांच-पड़ताल करते हुए जाल बिछा कर पाच टेंपो चालक एवं दो गोदाम मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान अब्दुल मजीद ( २० ) ,सोनू उर्फ अबरार अहमद समशुलहुदा शेखमन्सूरी ( २६ ) ,इजहारुलहक खान ( २२ ),सलाहुद्दीन उर्फ राजू इबारतअली शेख ( २२) , शाहरुख उर्फ रौफ समद खान ( २४ ) इस प्रकार टेंपो चालकों के नाम का समावेश है तथा प्रदीप मच्छिन्द्र भालेराव (२०) ,रोहित वामन वाघमारे ( २१ ) इस प्रकार गिरफ्तार मजदूरों के नाम हैं। इसमें के टेंपो चालकों ने चावींद्रा स्थित गती गोडाउन में अमेझॉन कंपनी द्वारा ऑनलाईन मंगाए गए १८ लाख ९० हजार ,२५४ रुपये कीमत के मोबाईल ,कॅमरा ,लॅपटॉप ,स्पीकर आदि सामग्री मुंबई स्थित डिलिवरी के लिए भेजा गया था जो उक्त सामग्री चोरी करके फंसाए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद टेंपो चालकों को गिरफ्तार कर इनके पास से १० लाख ३ हजार ९०४ रुपये कीमत की सामग्री जब्त की है .तथा गोदाम मजदूर प्रदीप एवं रोहित ने ५८ हजार ७१० रुपये कीमत के १० पॅनासॉनिक कंपनी के मोबाईल चोरी करने का मामला संज्ञान में आने के बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर इनके पास से माल जब्त कर लिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook