Ads (728x90)

-पांच सौ से ज्यादा श्रमिकों का दशहरा, दीपावली रहा फीेका
-मामला दादर कलां स्थित सौ उर्जा प्लांट में कायर्ररत मजूदरों का


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सौर उर्जा प्लांट पर कार्यरत मजदूरों को मजदूरी का भुगतान न किये जाने से आक्रोशित कामगारों ने मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया। कामगारों के उग्र तेवर को देख उर्जा प्लांट के अधिकारियों की सांसे थम गई थी। बाद में किसी प्रकार शांत हुए कामगारों ने बुधवार का समय देते हुए चेताया है कि यदि उन्हें अगले दिन भुगतान नहीं दिया गया तो वह उग्र प्रदर्शन करने को विवश होगें। जिले के छानबे क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी पर दादर कलां गांव में सौर उर्जा प्लांट स्थापित है जहां कार्यरत कामगार मंगलवार को मजदूरी न मिलने के कारण गेट बंद कर उग्र तेवर अपना लिये। उग्र कामगारों ने अपने पावना को लेकर हंगामा करते हुए किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया वहीं हंगामें के चलते कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। मजदूरों ने चेताया कि बुधवार तक उनके बकाये मजदुरी का भुगतान न हुआ तो वह पूरा काम बंद करने को विवश होगें जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदी प्रबंधतंत्र की होगी। मालूम हो कि दादर कलां में बन रहे 100 एमवीए के सौर उर्जा प्लांट में क्षेत्रीय कामगारों के अलावा जनपद के बाहर के भी कामगारों को लगाया गया है। आरोप है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा कामगारों को दशहरा और दिपावली पर भी उनकी मजूदरी का भुगतान न किये जाने से उनका त्योहार तो पूरी तरह से फीका रहा ही है उन्हें रोजमर्रा की भी तमाम परेशानियों से दो चार होना पड़ा है। बताते चले कि तकरीबन पांच सौ से अधिक कामगारों का लाखों रूपये का मजूदरी का भुगतान होना है। वहीं नियोसोल कंपनी से संबंधित डी आर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर मंजेश सिंह ने बताया कि तीन करोड़ का भुगतान उनकी कंपनी का रूका हुआ है जिसकी वजह से कामगारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया है कि भुगतान को लेकर उत्पन्न हुई समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दूसरी ओर मजदूरी को लेकर उग्र हुए कामगारों का कहना है कि कामगारों के हितों की अनदेखी करते हुए उनके सिाथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger