Ads (728x90)

बिहार प्रतापगढ़,बिहार ब्लॉकके कोटेदारों ने कुछचुने हुए विशिस्ठि प्रतिनिधियों द्वारा,प्रतिमाह टोकन के रुप में,एक बोरी गेहूं,व एक बोरी चावल की मांग की जातीहैं,जबकिहम लोंगो को एक सीमित मात्रा में कॉर्ड धारकों के हिसाब से खाद्यान्न वितरण हेतु मिलता है,काफी कुरेदने के बाद भीनाम न छापनकी शर्त पर मुँह तो खोल लेकिन नाम नही बताया,यदि ऐसा हो रहा है तो यह सार्बजनिकवितरणप्रणालीकी खुल्लमखुल्ला चुनोती है,साथ यह घटना वह भी राजा भैया के छेत्रमें होना उपभोक्ताओं के अधिकारों को तमाचा मारना है,फिरहाल कुछ कोटेदार इसकी शिकायत कुछ वरिष्ठ प्रधानों के साथ मिलकर राजा भैया के दरबार मे ले जाने का मन बना चुके है।ravi singh kunda

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger