Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन । के एम ई सोसायटी द्वारा संचालित रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिन (१५ अक्टूबर) को वाचन प्रेणा दिवस के रूप में मनाया गया।बता दें की यह कार्यक्रम विद्यालय के ब्राड कास्टिंग सिस्टम केंद्र से प्रसारित किया गया जिसे सभी विद्यार्थियों ने अपने अपने क्लासों में एक साथ सुना।कार्यक्रम के संचालक आमिर कुरैशी ने डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दीं तथा भारत देश के लिए उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय योगदान से छत्रों को अवगत कराया।छात्रों में शिक्षा एवं वाचन के प्रति रूचि और जिज्ञासा को बढ़ाने हेतु लेक्चर का आयोजन किया गया स्कूल के शिक्षक मोमिन हिना फरहीन और मोहम्मद ग़ज़नफर ने अपने विचार व्यक्त किये।छात्रों में मोहम्मद ज़ैद ग़ज़नफ़र और बुशरा मुबीन अहमद ने वाचन के महत्व पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी ने डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन एवं देश के लिए उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छात्रों से डॉ कलाम के आदर्शो पर चलने एवं देश के लिए सराहनीय योगदान का आह्वाहन किया।छत्रों को डॉ कलाम से संबन्धित पुस्तकें एवं अन्य जीवनोपयोगी पुस्तकों आदि का पाठ कराया गया।वाचन प्रेणा दिवस के अवसर पर छात्रों ने दृढ़ निश्चय एवं विश्वास व्यक्त किया की हम सब वाचन को अपने जीवन का उद्देश्य बनाएंगे।प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी,उप प्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु ,सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख,आमिर सिद्दीकी आदि ने विशेष रूप से विभिन्न क्लासों का दौरा किया और छात्रों का हौसला बढ़ाया। वाचन प्रेणा दिवस को सफल बनाने में सभी टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टॉफ का सहयोग शामिल रहा।

---------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger