Ads (728x90)

सुहागिल महिलाओ ने करवाचैथ का व्रत रखकर शाम को चांद के निकलते ही बडी श्रद्वा के साथ श्रंगार कर किया पूजा अर्चन, बच्चों ने जमकर की आतिशबाजी

 परिचय-चंन्द्रमा का पूजन करती सुहागिन महिलाए व चलनी से पति का दीदार करती महिला

कन्नौज। जनपद में करवाचैथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ सुहागिन महिलाओ ने व्रत रखकर मनाते हुए शाम को चांद का दीदार होने के साथ की अपने पति की लम्बी आयु की कामना करते हुए चांद का विधिविधान पूर्वक सोलह श्रंगार कर पूजन अर्चन कर पति के हाथों से अन्न का निबाला ग्रहण करने के साथ अपने व्रत का परायण किया। तो वहीं चांद के साथ शुरू हुए पूजन के दौरान बच्चों ने सतरंगी आतिशबाजी कर समूचेमाहौल को दीपावली के आगमन की सूचना देने का काम किया।

पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार करवाचैथ के व्रत को मान्यता उस समय से मिली है जब सावित्री ने अपने पति सत्यभान के प्राणों की रक्षा के लिए यमराज से छीनकर वापस ले आयी थी। इस कहानी के विषय मेें जो उल्लेख मिलता है उसके अनुसार सावित्री ने अपने पसंद के अनुसार निहायत गरीब परिवार में जनमे सत्यभान नामक युवक के साथ विवाह करने का फैसला किया था। जो निर्धन होने के साथ अपने परिवार का बसर लकडी बेंचकर करता था किन्तु सावित्री के पिता अपनी बेटी के लिए लिए गये निर्णय को बदल न सके क्योंकि महर्षि नारद ने सत्यभान को अल्प आयु होने की जानकारी देदी थी। सावित्री के पिता ने अपनी बेटी का विवाह सत्यभान के साथ कर दिया। सत्यभान की आयु पूर्ण होते ही जब यमराज उसके प्राणों को लेकर चल दिये तब सावित्री ने यमराज से उसके प्राणों को बक्सने की क्षमा यचाना की परन्तु नियति के आगे विवश यमराज भी मजबूर थे। किन्तु सावित्री के द्वारा किये गये प्रयास भारी पडे और यमराज को अपना निर्णय बदलते हुए सत्यभान के प्राणों को छोडना पडा और सत्यभान जीवित होकर उसने दीर्घ आयु प्राप्त की ।तब से सुहागिन महिलायें अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करते हुए करवाचैथ का व्रत रखकर चंद्रमा का पूजन करते हुए दीर्घ आयु की कामना करती है। जनपद में सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रखने के बाद विविध प्रकार के पकवानों को तैयार कर शाम के समय सोलह श्रंगार करते हुए चंद्रमा का दीदार होते ही सुहागिन महिलाओ ने अपने परिवार के साथ पूजन अर्चन करते हुए व्रत का परायण क
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger