Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन । आगामी ठाणे जिला परिषद व पंचायत समिति का चुनाव होने वाला है जिसको ध्यान में रखते हुए भिवंडी में शिवसेना एवं भाजपा में इनकमिंग ,आउटगोईंग बडे पैमाने पर शुरु है। इसी क्रम में बुधवार को पडघा विभाग के भाजपा ,काँग्रेस,राष्ट्रवादी ,मनसे आदि विविध पार्टी के सैकडो कार्यकर्ता मातोश्री मुंबई स्थित पहुंच कर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया है। उक्त कार्यकर्ताओं के प्रवेश करने से पडघा विभाग में शिवसेना की ताकत बढी है .उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सरपंच नुरेन मुशीर नाचन, उपसरपंच मुशीर अल्ताफ नाचन,
भाजपा के जिला अल्पसंख्यक प्रमुख सचिव रमजान हुसेन शेख, भाजपा महिला आघाडी तालुकाध्यक्ष नाजिया नाजिम बर्डी, मनसे के यासीन चिखलेकर,भाजपा तालुका उपाध्यक्ष नसीम अंसार बर्डी,मनसे तालुका उपाध्यक्ष मुशव्विर गनी रईस,मजहर मलिक पटेल,अजहर चिखलेकर ,काँग्रेस के अमजद पटेल,स्वाभिमान संघटना के दिलशाद शेख आदि सहित विविध पार्टियों के सैकडो कार्यकर्ताओं ने शिवसेना में प्रवेश किया है . उक्त अवसर पर ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख प्रकाश पाटिल ,विधायक शांताराम मोरे,जिला संपर्क प्रमुख सुरेश( बालयामामा) म्हात्रे,तालुका प्रमुख विश्वास थले, उपतालुकाप्रमुख विष्णु चंदे,योगेश पाटिल ,प्रकाश भोईर,मनोहर ठाकरे,वशीभाई मुकरी,सुफी पटेल,विष्णू पाटिल ,राहुल पाटोले,सुभाष कथोरे,भरत कथोरे आदि शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger