Ads (728x90)

मुंबई | संवाददाता -


मुंबई, चर्नी रोड़ स्टेशनपर फ़िलहाल गिरे हुवे फुटओव्हर ब्रिज को दुबारा बनाने की मांग करते हुवे भाजपा कार्यक्रताओ ने सोमवार को महानगरपालिका के विरुद्ध प्रदर्शन किया. ताड़देव की नगरसेविका सरिता पाटील, गिरगाव की नगरसेविका डॉ. अनुराधा पोतदार, खेतवाड़ी की गरसेविका मीनल पटेल और मलबार हिल भाजपा अध्यक्ष श्वेता मांजरेकर के नेतृत्व में हुवे इस शांतीपूर्ण प्रदर्शन में लगभग ३०० कार्यकर्ता शामिल हुवे.

चर्नी रोड़ स्थित फुट ओव्हर ब्रिज तुटने से यात्रियों का पूरा भार उत्तर की तरफ वाले ब्रिजपर पड़ा है. मलबार हिल के विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस बारे में मनपा तथा रेलवे अधिकारियो के शाथ बैठक हुयी थी, इसमें एलफिंस्टन जयसी दर्दनाक घटना दुबारा न हो इसके लिए, चर्नी रोड़ में जल्द से जल्द बनाये जाने की मांग की गयी थी. चर्नी रोड़ स्टेशन के पूर्व में बाहर निकलने के लिए एक ही ब्रिज होने से नागरिको को अधिक असुविधा हो रही है. इस बैठक में विधायक लोढ़ा ने मनपा को चेतावनी दिया की, ब्रिज का काम जल्द सुरु नही किये जानेपर आगे बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

सोमवार को नाना चौक स्थित डी वॉर्ड कार्यालय में भाजपा द्वारा किये गये शांतिपूर्ण प्रदर्शन में तीन नगरसेविका तथा भाजपा अध्य़क्ष ने मांग को लेकर महानगरपालिका के सहाय्यक आयुक्त विश्वास मोटे को निवेदन पत्र देकर नागरिको की भावनाए बताई. इस मोर्चा में दक्षिण मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शरद चिंतनकर, भाजपा के महामंत्री नरेंद्र भंडारी सहीत अजय चौरसिया, प्रमोद जैन, अजय पाटील, गौरव तेंडुलकर, रवींद्र करंजगावकर, शाहरुख बिलिमोरिया, प्रशांत राऊल अन्य पधिकारी और कार्यकर्ते उपस्थित थे.

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger