Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सुहाग की लंबी उम्र और कुशलता के लिए मनाया जाने वाला करवा चैथ का त्योहार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसे लेकर महिलाओं ने तैयारियां तेज कर दी है। बाजार में रौनक बढ़ गई है। गौरतलब है कि करवा चैथ की तैयारियों में शहर की महिलाएं जुट गई है। 8 अक्टूबर को महिलाएं निर्जला व्रत रहकर अखंड सौभाग्य और पति के साथ मधुर संबंध की कामना करेंगी। सुहाग के प्रतीक इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। करवा चैथ के लिए सजे बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिससे बाजार की रौनक बढ़ गई है। सुहाग की सामग्री के साथ बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की जा रही है। करवा चैथ व्रत के माध्यम से महिला पति के दीर्घायु के साथ सुख समृद्धि की कामना करती है। इस दिन महिलाएं श्रृंगार कर पति की आरती कर उन्हीं के हाथ से व्रत का पारण करती है। वहीं शाम के समय चंद्रमा की पूजा करने का भी विधान है। इस पूजा के लिए मिट्टी के करवे और छलनी का विशेष महत्व होता है। बाजार में बड़ी मात्रा में करवे बिकने के लिए आए हैं। करवे, छलनी के साथ साथ महिलाएं श्रृंगार के सामान की भी जमकर खरीदी कर रही है। साडियों की दुकान पर भी महिलाओं की ग्राहकी बढ़ी है। 8 अक्टूबर को करवा चैथ होने के कारण बाजार में खरीदी का सिलसिला शुरू हो गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger