Ads (728x90)

-मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की प्रगति, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था आदि की मण्डलायुक्त ने की समीक्षा

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। आयुक्त विंध्याचल मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में व्यय धनराशि की स्थिति खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर निदेशक स्वास्थ्य को अपने कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहां कि केवल स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न आने व उच्चाधिकारियों के द्वारा मानीटरिंग न करने के कारण प्रदेश में मण्डल की स्थिति खराब दर्शाया जा रहा है। मण्डलायुक्त शनिवार को अपने कार्यालय स्थित सभागार में मण्डल के तीनो जनपदों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की प्रगति, कानून व्यवस्था तथा कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली के साथ ही सड़क सुरक्षा की प्रगति के बारे में समीक्षा कर रहे थे। उन्हांेने कहां कि मण्डल के तीनों जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना की धनराशि समय से व्यय हो। यदि व्यय नहीं हो पा रहा है तो धनराशि वापस कराये और धनराशि व्यय न कर पाने वाले तथा वापस करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति बनाये रखने के लिए अनवरत निरीक्षण किया जाये और अनुपस्थित पाये जाने पर चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही भी करे। इसी प्रकार टीकाकरण योजना में तीनों जनपद की प्रगति खराब पायी गयी। लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। संस्थागत प्रसव में जनपद में कम प्रगति पर पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य की पूर्ति कराने का निर्देश दिया। बैठक में एम्बुलेंस सेवा में काल करने के बाद पहुंचने के समय में सुधार लाने का निर्देश दिया तथा दवाओं के आपूर्ति के भी निर्देश दिये। बैठक में शासन द्वारा प्राप्त शिकायती पत्रों तथा आनलाईन प्राप्त शिकायतों के निस्तारण मंे और तेजी लाने का निर्देश दिया। जनपद सोनभद्र व मीरजापुर की प्रगति कम होने पर आयुक्त ने शासन स्तर पर की गई बैठकों की कार्यवृत्ति प्राप्त होने पर उसक अनुपालन भी सम्बन्धित अधिकारी से समय से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में अधूरे निर्माण कार्यो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण की प्रगति न होने से आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कार्य में तेजी लाने व समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि मीरजापुर में 5, भदोही 2 तथा सोनभद्र में 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की निर्माण की कार्य प्रगति मात्र 30 से 32 प्रतिशत है। जबकि धनराशि बहुत पहले स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था को दिया गया है। समीक्षा के दौरान राज्य वित्त एवं 13वां वित्त आयोग के कार्यो की भी समीक्षा की गयी। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि छात्रवृत्ति के लिए डाटा शासन को भेज दिया गया है। शासन स्तर से ही छात्रों के खाते में भेजा जायेंगा। आयुक्त ने कहा कि तब तक विद्यालयों की संख्या की फीडिंग कर ली जाये। इसी प्रकार वृद्धावस्था, विधवा तथा विकलांग पेंशन की समीक्षा की गयी। पीएमजीएसवाई के सड़कों की समीक्षा के दौरान पायागया कि जनपद भदोही में छः में सभी अपूर्ण, सोनभद्र में 8 में से दो पूर्ण तथा मीरजापुर में 29 स्वीकृत सड़कों में 27 अपूर्ण है। आयुक्त ने कहा कि ये बरसात का मौसम नहीं है। तेजी से कार्य प्रारंभ कर पूर्ण करें। सड़कांे की स्थिति काफी दयनीय है। बैठम में हैण्डपम्प की रीबोर के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि रीबोर तथा लघु मरम्मत हैण्डपम्पों की अलग-अलग सूची उपलब्ध करा दी जाये। बैठम में लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण का भी समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि मीरजापुर में 32 में 14, सोनभद्र में 9 तथा भदोही में 3 निर्माणाधीन सड़कों में से 1 पूर्ण हो चुका है। एक कार्य प्रगति पर है। बैठक में गढ्ठा मुक्त सड़कों की स्थिति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला हेल्प लाईन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन बाल विकास योजना, अवैध खनन, आदि सहित विभिन्न परियोजना पर विस्तृत समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद आयुक्त द्वारा कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण, सड़क सुरक्षा आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर विमल कुमार दूबे, भदोही विशाख, सोनभद्र प्रमोद कुमार उपाध्याय तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त, संयुक्त विकास आयुक्त, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger