नवी मुंबई,हिन्दुस्तान की आवाज,संवाददाता
नवी मुंबई, महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को कोपर खैरने में स्टार फाउंडेशन, हिंद यूथ फाउंडेशन, ममता वुमेंस वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी और लोग अधिकार परिषद की तरफ से वेस्ट डोनेशन कैंप रखा गया. इस कॅम्प के करने का मकसद यह था कि स्टार 25 मिशन जो स्टार फाउंडेशन ने शुरू किया है उसके लिए पूरे महाराष्ट्र में पचास स्टडी सेंटर UPSC MPSC SSC एग्जाम की तैयारी के लिए शुरू करना है. इतने बड़े प्रोजेक्ट रन करने के लिए अधिक निधि की जरूरत होगी
इस महंगाई के दौर में निधि जमा करना बहुत मुश्किल काम है इसलिए यह तरीका अपनाया गया कि हर वह चीज जो किसी के इस्तेमाल की नहीं है जैसे पुराना कपड़ा पुराने बर्तन पुराने डब्बे पुरानी गाड़ी पुराना फर्नीचर दुकान के खाली बॉक्स, स्कूल के कागज, फर्नीचर न्यूज़पेपर, दवाई हर वह सामान जिसकी स्वय को जरूरत नहीं है वह स्टार फाउंडेशन को दान किया जाए और वह उस को रिसाइकल करवायेगा. जिससे यह फायदा होगा कि जो लोग गरीब तबके के लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं उनको थोड़ा सा रोजगार मिलेगा और इसी तरह बेचने वाले और जमा करने वाले सब को इसके माध्यम से रोजगार मिलेगा और स्टार 25 मिशन को भी फायदा होगा. यह तरीका लोगों ने और दुसरे संगठन के लोगों ने बहुत पसंद किया और उन्होंने यह कहा कि इस तरह का कॅम्प हमारे इलाके में भी रखना ताकि हमारे इलाके के बेरोजगार लोगों को रोजगार मिले और स्टार फाउंडेशन का मिशन भी चलता रहे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ममता वोमेन्स एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा ताहिरा सैयद ने दिन -रात अथक प्रयास किया, हिंद युथ फाउंडेशन की तरफ से महताब खान और हसीना आपा और लोक अधिकार परिषद के मोहम्मद मुकीम शेख ने कार्यक्रम को सफल करने के लिए बड़ी मूमिका निभाई.
उक्त कार्यक्रम में नवी मुंबई के समाजसेवक इकबाल कुंवारे मुख्यरूप से उपस्थित थे अतिथियों में वडाला से मुनीरा आपा, लोखंडवाला से नफीसा मलिक , खेरने से रुबिना, इमरान पटेल, वाघिवरे यतीमखाना से हाफिज मुशताक , जालना से अब्दुल कुद्दूस शेख, घणसोली से रुखसार आझमी और इनयातूल्लाह आझमी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे.
कोपर खेरने गांव के बच्चों ने खुशी-खुशी पूरा दिन स्क्रॅप कलेक्शन में हिस्सा लिया. इस प्रोग्राम में जितना भंगार जमा हुआ सब रिसाइक्लिंग के लिए भेज दिया गया
Post a Comment
Blogger Facebook