Ads (728x90)

कलेक्ट्रेट  में प्रदर्षन करते ग्रामीण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदलेपुर्वा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्षन करते हुए मुख्यमन्त्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देते हुए संम्पर्क मार्ग निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ग्राम बदलेपुर्वा के ग्रामीण कृष्ण कुमार, ग्रीषभान, आत्माराम, संजीव कुमार, नीरज, राजकुमार, उमेष, गंगाचरन, सन्तराम, वीरेन्द्र सिंह, श्रीकृष्ण सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमन्त्री को संबोधित दिए गए ज्ञापन में कहा कि ग्राम बदलेपुर्वा से कटरा का संम्पर्क मार्ग, गांव कटरा निवासी रामदास, महेष चन्द्र, रामगोपाल, रामतेज, रामसेवक पुत्रगण नाथूराम यादव, धनीराम, साधू, अजीत सिंह, देवसिंह व भोले पुत्रगण खुषीराम यादव आदि लोगों द्वारा निर्माण कार्य को जून 2016 से उपरोक्त मार्ग का निर्माण बाधित किए हुए हैं, जिस पर ठेकेदार द्वारा पत्थर डालकर रोड निर्माण का कार्य किया जा रहा है। उक्त लोग अपने खेत के सामने रोड का निर्माण नही होने दे रहे हैं। ठेकेदार व हम सभी अनुसूचित जाति के लोगों को धमकी देकर मारपीट पर आमादा हैं। जिसके संबध में 6 सितम्बर को तहसील दिवस में षिकायती पत्र दिया था, परन्तु कोई कार्यवाही नही की गई। ग्रामीणों ने मांग की है कि संम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य कराया जाए।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger