Ads (728x90)

उपजिलाधिकारी रामदास को ज्ञापन देते कान्यकुब्ज पत्रकार समिति प्रेस क्लब के पत्रकार

-कान्यकुब्ज पत्रकार समिति ने डीएम को ज्ञापन देकर की गिरफतारी की मांग



-बैंगलौर में वरिष्ठ पत्रकार की गोली मारकर की गयी हत्या का मामला

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। कर्नाटक में महिला पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर की गयी नृशंस हत्या के विरोध में कान्यकुब्ज पत्रकार समिति प्रेस क्लब जनपद कन्नौज ने अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा ।

ज्ञापन में कहा गया कर्नाटक में महिला पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर की गयी नृशंस हत्या लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठारा घात है। लोकतंत्र में चैथा स्तम्भ माने जाने वाले मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में मीडियाकर्मियों की हत्या समाज व लोकतंत्र पर तमाचा है। कान्यकुब्ज पत्रकार समिति प्रेस क्लब कन्नौज पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की घोर निंदा करती है और महामहिम राष्ट्रपति महोदय से इस जघंन्य हत्याकांड को अंजात देने वाले हत्यारों को गिरफतार कर फांसी की सजा दिये जाने की मांग करती है। इस अवसर पर महामंत्री राजीव दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद दुबे, लोकेश दुबे, शैलेन्द्र सिंह चैहान, दिलीप वर्मा, अनुराग चैहान, सूरज सिंह, मानसिंह राजपूत, इसराइल, राजा कटियार, सुरजीत, सुभाष सक्सेना, रंजीत पाल, सोबित कान्त मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger