Ads (728x90)

सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनते डीएम व एसपी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक हरीशचन्द्र की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील छिबरामऊ में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तायुक्त रूप से करने के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों में क्रमशः राजस्व, पुलिस, विकाश , विद्युत, पूर्ति तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित कुल 249 शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थाना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 13 शिकायतों का निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी विसम्भरपुर थाना गुरसहायगंज की पटटा शुदा आराजी गाटा सं0 3070 मी0 रकवा 2020 हे0 से अवैध कब्जे किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को जमीन पर अवैध कब्जा हटाये जाने के साथ कब्जा करने वालों के विरूध कार्रवाई किए जाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होने चरन सिंह निवासी रजलामऊ तालग्राम के आवासी पटटे की पैमाइस कब्जा दिलाए जाने के शिकायती पत्र पर तहसीलदार छिबरामऊ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। पेयजल आपूर्ति खराब हैण्डपम्प को तत्काल दुरूस्त किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश सम्बन्धित जल निगम एवं ग्राम विकाश अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने 50 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्र्तगत एक लाख बीस हजार रूपये की तीन किस्तों में दिये जाने के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया। इस दौरान भारत विषेश योग्य जनसेवा संस्थान ट्रस्ट छिबरामऊ द्वारा कृत्रिम सहायक उपकरणों हेतु पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पचास लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया। इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी डा0 कृष्ण स्वरूप, जिला विकाश अधिकारी एनबी सबिता सहित तहसीलदार एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger