Ads (728x90)

-बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिए बना मुसीबत, घाटों व मंदिर पर पांकेटमारों की कट रही चाॅदी

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। शारदीय नवरात्रि मेला के सातवें दिन सप्तम कालरात्रि के रूप में आदि शक्ति मां विन्ध्यवासिनी के स्वरूप दर्शन करनें के लिए देश के विभिन्न अंचलों से आयें तीन लाख भक्तों ने मातारानी के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित कर अपने कामनाओं की याचना की। भक्तों का रेला रात्रि के दौरान ही विन्ध्य क्षेत्र में टूट पड़ा था जिससे क्षेत्र की सभी गलियां व स्थान भक्तों की भीड़ से पटा पड़ा रहा। 4 बजे भोर से ही श्रद्धालु नर-नारि कतारबद्ध होकर भागीरथी के पावन तट पर पहुंचकर विभिन्न घाटों पर स्नान कर नारियल प्रसाद लेकर मातारानी के गर्भगृह की ओर बढ़ते गये। आज दिन में तेज-धूप होनें के बावजूद भक्त इस बात का परवाह न कर मां के प्रति आस्थावान होते हुए धर्म से अभिभूत होकर गर्भगृह में पहुंचकर मां के चरणों में नतमस्तक होता दिखा। मंदिर के आस-पास के गलियों के साथ घाटों पर भी उचक्कें एवं पांकेटमारों को अपने हाथ की सफाई दिखाने से बाज नहीं आये। दर्शनार्थियों की भीड़ मां के चरणों में शीश नवाने को नंगे पाव शेरावाली की जयकारे के साथ मां विन्ध्यवासिनी सहित विंध्य पर्वत पर विराजमान मां अष्टभुजा व काली खोह स्थित महाकाली मंदिर तक पहुंच रहे है। जहां दर्शन कर त्रिकोण कर पुण्यदायी के भागी बन रहे हैं। वहीं 6 दिनों से चल रहे नवरात्रि मेलें में आज साॅतवें दिन अचानक श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो जाने से मेला व्यवस्था में अव्यवस्था का खामियाजा दर्शनार्थियों को झेलना पड़ रहा था। वहीं देवी मंदिर पर दर्शन करनें के लिए गर्भगृह के प्रवेश द्वार नम्बर-1 के पास रखे दानपात्र से सटे वीआईपी व बीवीआईपी तथा विशिष्टजनों के साथ अधिकारियों एवं उनके नाते रिश्तेदारों को दर्शन करानें की होड़बाजी दिनभर लगी रही। इस बढ़ती भीड़ के रैला को कैसे नियंत्रित किया जायेगा। जबकि इस बार पिछलें वर्षो की अपेक्षा अत्यधिक सुरक्षा बलों को मेला में लगाया गया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger