Ads (728x90)

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते पत्रकार

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। बीएचयू वाराणसी में छात्र आन्दोलन के दौरान मीडियाकर्मियों से पुलिस द्वारा की गई अभद्रता से नाराज कान्यकुब्ज पत्रकार समिति ने सोमवार को कलेक्टेªट में प्रदर्षन कर मुख्यमन्त्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद को देते हुए कहा कि वाराणसी में छात्र आन्दोलन का कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसमें कई मीडियाकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। कई मीडियाकर्मियांे के कैमरा तथा माइक टूट गए। वाराणसी पुलिस ने अपने नाकामी को छुपाने के लिए जो कृत्य किया है वह निन्दनीय है। जिससे मीडिया समुदाय स्तब्ध हुआ। मीडियाकर्मियों पर हमला करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और घायल पत्रकारों को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ उनका समुचित उपचार करवाया जाए। अन्यथा कान्यकुब्ज पत्रकार समिति आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर पे्रस क्लब के अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी, महामन्त्री राजीव दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद दुबे, वरिष्ठ पत्रकार हीरेन्द्र मिश्रा, कुषल मिश्रा, लोकेष दुबे, शैलेन्द्र चैहान, योगेन्द्र बघेल, अमित कुषवाहा, रन्जीत, प्रिन्स श्रीवास्तव, शोयेब खानं, कादरीन कुरेषी, टिंकू कटियार, इजराईल खान, अरसद खान आदि मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger