Ads (728x90)


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। मीरजापुर सेवा समिति की बैठक रविवार को नगर के महुवरियां में हुई जिसमें समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार पर दर्ज किए फर्जी मुकदमों की निंदा करते हुए सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल जोन रतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा भूमाफियाओं से सांठ गांठ करके दिलीप गहरवार को फंसाने की साजिश का विरोध करते हुए आरपार की लड़ाई लड़े जाने का एलान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व डीआईजी द्वारा भूमाफियाओं के साथ मिलकर एक षड़यंत्र के तहत सामाजिक नेता को फर्जी मुकदमें में फंसानें के साथ उनका आर्थिक व मानसिक शोषण किया गया वह घोर निंदनीय होने के घृणित कृत्य भी है। इस पुलिसिया उत्पीड़न का पूरजोर विरोध किए जाने के साथ इसकी जांच कराने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व डीआईजी द्वारा उक्त भूमाफिया जिसके विरूद्व मीरजापुर सहित अन्य कई जनपदों में जघन्य अपराधों के कुल 29 मामले दर्ज है ऐसे लोगों से मिलकर विवादित स्थल पर जेसीबी और पोकलैण्ड से बिना अनुमती के मिट्टी का खुदाई कराया जाना एंव पौधरोपण के साथ बोर्ड लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया जाना घृणित कदम है। वक्ताओं ने कहा कि इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि पुलिस अधिकारी भूमाफियाओं के साथ खड़े है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger