Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। जनपद स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान निर्देश देते हुए आगे कहा कि लक्ष्य सुनिश्चित कर लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाये। जिसके लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक सप्ताह में एक बार बैठक आवश्यक रूप से करें तथा फीडिंग के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

जिलाधिकारी ने जमीनी सुरक्षा के अन्तर्गत निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं के सर्वे में एनएम व आंगनवाडी कार्यकत्रीओं का सहयोग लिया जाये। इनकी भी बैठक सप्ताह में एक बार करके जानकारी ली जाये। गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी संशाधन उपलब्ध हैं उसके बावजूद भी प्रगति क्यों धीमी है। जिसके विषय में बताया गया कि एनएम द्वारा समय पर रिपोर्ट न मिलने के कारण फीडिंग के कार्य में देरी हो रही है। जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति के अन्र्तगत कराई जाने वाले कार्यो का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाये और उसी के अनुरूप कार्य किया जाये। इसी के साथ उन्होंने नवजाति शिशुओं के पंजीकरण की गहन पूंछताछ की जिसमें छिबरामऊ के स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण की कमी पाये जाने पर निर्देशित किया कि आशा व आंगनवाडियों का सहयोग लेकर प्रगति को बढाया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डां0 कृष्ण स्वरूप, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डां0 अजय कुमार, डां0 आशुताष, डां0 रेनु पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger