Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

अलवर राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर आज अलवर जिला हेड क्वार्टर पर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस वार्ता में जिला अध्यक्ष टीकाराम जूली ने बताया कांग्रेस कमेटी की संगठन के स्तर पर पूरी तैयारी है क्योंकि इस बार का चुनाव अहम होने जा रहा है साफ तौर पर तो नहीं बताया गया पर एक राय होकर भंवर जितेंद्र सिंह द्वारा सांसद का चुनाव लड़ना लगभग तय हो चुका है यह केवल औपचारिक वार्ता थी कांग्रेस जिलाध्यक्ष टिकाराम जूली ने कहा की पूर्व में केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की गति को BJP सरकार द्वारा रोक दिया गया है जो भी राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा कार्य किए जा रहे थे उनको राज्य की BJP की सरकार ने रोक दिया है अलवर जिले में बने कांग्रेस शासनकाल में 12 सो करोड रुपए के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अभी तक चालू नहीं हुआ है अलवर को एक और मेडिकल कॉलेज मिला उसका काम भी नहीं हुआ है जयपुर की तर्ज पर अलवर में भी मिनी सचिवालय बनाया जाना था जो की 5 मंजिल का बनना था बीजेपी सरकार आते ही 3 मंजिल का रह गया और उसका काम कछुए की चाल से चल रहा है जोकि आने वाले विधानसभा चुनाव तक पूरा होने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली से लेकर अलवर तक बुलेट ट्रेन चलाई जानी थी उसे केंद्र की मोदी सरकार उसे गुजरात से चलाएगी अलवर जिले को यूपीए सरकार के दौरान कोटकासिम मैं एयरपोर्ट बनना था उसे भी केंद्र सरकार ने भेदभाव के अनुसार बंद कर दिया चंबल का पानी अलवर लाना था इस योजना पर अमल नहीं हुआ अलवर की हल्दीना में 96 बीघा जमीन लेकर सैनिक स्कूल बनाया जाना प्रस्तिवित था उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया उसे पूर्व केंद्र मंत्री भंवर जीतेंद्र सिंह के प्रयासों से लाया गया आज तक उसी स्थिती में बंद पड़ा है शहर में सीवरेज, पानी, इंडोर स्टेडियम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं कांग्रेस शासनकाल में मिली इन सब योजनाओं को BJP ने शासन में आते ही अपने नाम का ठप्पा लगवा लिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर करण सिंह ने बताया सरकार हर मोर्चे पर विफल है चिकित्सा क्षेत्र में विशेष तौर से जो कि डॉक्टर करण सिंह हार्ड स्पेशलिस्ट है और उन्होंने बताया हॉस्पिटल में डॉक्टर कंपाउंडर टेक्नीशियन की कमी है इसे सरकार अभी तक पूर्ति नहीं कर पा रही इस मौसम में डेंगू मलेरिया स्क्रब टायफस जैसे बुखार चल रहे हैं इन पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है यह विडंबना है कि रूलिंग पार्टी की विधायक डेंगू से मर गई और उसका इलाज भी सरकार नहीं करा पाई इस शासनकाल में 80 लोगों की मौत सांप काटने से हो गई इसके इंजेक्शन आज तक नहीं मिल पा रहे हैं गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई मुफ्त दवा योजना को बीजेपी सरकार बंद करना चाह रही थी पर आमजन के विरोध को देखते हुए इसको पूरा नहीं कर पाई हार्ट में पढ़ने वाले छल्ला जो 20 साल पहले चलता था आज भी गरीब के दिल में ₹6000 में जा डाला जा रहा है जो कि किसी काम का नहीं है जबकि आज आए हुए छल्ले मेडिकेटेड होते हैं जिन पर रक्त नहीं जमता नहीं कोलेस्ट्रॉल जमता है राज सरकार में अपना फायदा देखते हुए 500 चिकित्सालय पीपी मोड पर दे दिए कांग्रेस शासन द्वारा चलाई गई पेंशन योजना में से उन्होंने ऐसे लोगों के नाम काट दिए जिनको पेंशन की अति आवश्यकता है और उन लोगों के नाम जोड़ दिए भैया तो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं या पार्टी से जुड़ी रीति-नीति चलाते हैं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही पालनहार योजना मैं महिलाओं को 8 से 10 महीने हो चुके हैं अभी तक पैसा नहीं मिला है लोग परेशान हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने बताया BJP सरकार द्वारा जो चुनावी वादे किए गए वह खोखले साबित हुए नोटबंदी का असर उनकी खुद की पार्टी पर ही बुरा प्रभाव डाल गया काले धन से हर एक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात पर BJP सरकार बैकफुट पर चली गई कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में 18 पर्सेंट जीएसटी की मांग की थी आज वर्तमान सरकार ने 28 और 35 परसेंट तक जीएसटी लगा दी इससे बाजार मंदा हो गया और छोटे व्यापारियों का जीना दूभर हो गया कांग्रेस की सरकार में 135 डॉलर क्रूड आयल के दाम थे उस समय पेट्रोल डीजल के भाव कांग्रेस सरकार नही बढ़ाये और कम रखें जबकि आज $45 क्रूड आयल का भाव है जब भी पेट्रोल 75 रुपए और डीजल 63 रुपए लीटर बिक रहा है कांग्रेस के शासनकाल में है सेना पर कभी भी इतने हमले नहीं हुए जोकि इन 3 सालों में हमले हुए हैं और तमाम सैनिक मारे गए कांग्रेस शासनकाल में तीर्थ यात्रियों को जो सुविधा दी गई थी आज के शासन में तीर्थयात्री गोलियों से मारे जा रहे हैं ट्रेन के एक्सीडेंट हो रहे हैं यात्रियों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं युवाओं की बेरोजगारी बढ़ी है जबकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में किसी भी भर्ती पर रोक की प्रक्रिया नहीं अपनाई आज गेहूं की खरीद 1550 से ज्यादा नहीं हो रही है जबकि कांग्रेस शासनकाल में 1750 से ऊपर ही गेहूं के दाम मिलते थे उसके ऊपर डेढ़ सौ रुपए बोनस भी मिलता था बाजरा का भाव हमारे शासनकाल में 14 25 होता था जो आज 1050 रह गया है कपास 4600 रुपए बिकती थी आज ₹4000 भी नहीं मिल रहे केंद्र की सरकार व्हाटएप्स और सोशल मीडिया के जरिए सत्ता में आई अब लोग इसी सरकार को इन्हीं के जरिए भगाने में लगे हैं अलवर अजमेर में होने वाले सांसद के चुनाव में कांग्रेस का सांसद बनेगा इसके साथ ही मांडलगढ़ में विधायक के चुनाव पर भी कांग्रेस काबीज होगी दिन-रात किसानों की वीसीआर भरी जा रही है एक तरफ 2019 तक केंद्र सरकार घर-घर बिजली पहुंचाने का दावा करती है वहीं दूसरी ओर उन गरीब किसानों की लाखों रुपए की बी सी आर भरी जाती है जिस घर में एक बल्ब जलता है उसका 4000 रुपए का बिल भेजा जाता है यह कैसी सरकार है बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा केंद्र की सरकार झूठ को भी बड़े कॉन्फिडेंस के साथ बोलती है यह भी इनका जुमला है बिजली की महंगाई की मार और ऊपर से डीजल भी महंगा कैसे करे किसान सिंचाई ऊपर से बैंक का कर्ज कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्ज माफी की राज्य की सरकार ने 3 साल से स्कूलों में विषय विशेष के टीचर नहीं लगाए जिन स्कूलों में टीचर की मांग की गई वहां स्थानीय बच्चों और अभिभावकों पर पुलिस की लाठी बरसा दी अंत में भंवर जीतेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी की रणनीति और चुनाव में जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली एआईसीसी के सचिव जुबेर खान वरिष्ठ नेता डॉक्टर करण सिंह और सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी चुनाव की रणनीति बता दी है हमें चुनाव लड़ना है किन-किन मुद्दों पर उसमें से चुनावों में हमें सड़क पानी बिजली और अलवर जिले को दिलाई गई यूपीए सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाना है चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले अगर पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा टिकट किसी को भी मिल सकता है इसमें जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली भी हो सकते हैं डॉक्टर करण सिंह यादव भी हो सकते हैं अन्य नेता भी हो सकते हैं पार्टी जिसको खड़ा करेगी उसके साथ कांग्रेस पार्टी एकजुट है और इस उप चुनाव को जीतेंगे पार्टी किस प्लान के तहत उतरेगी इस सवाल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान बोले आज की प्रेसवार्ता इस प्लान का हिस्सा है और भंवर जीतेंद्र सिंह जी कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनेंगे जनता के बीच में निरंतर संपर्क बनाए हुए है भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया हमारी बूथ कमेटी हमारी ग्राम पंचायत कमेटी पूर्णरूपेण तरीके से चुनाव की तैयारियों के लिए तैयार है शहर की सेक्टर और जिले की ब्लाक कमेटी भी अपने अपने स्तर पर अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और आने वाले चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को बताएंगे कि झूठ बोलकर जनता का वोट कैसे लिया और सत्ता हथियाई थी उसका अंजाम क्या होता है यह इस उपचुनाव में जनता के द्वारा ही बता दिया जाएगा

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger