Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर पीके महान्ति एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परक्षेत्र आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि दशहरा एवं मुर्हरम त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में आयुक्त ने कहा कि नवरात्रि दशहरा एवं मुर्हरम का आयोजन किया जाता है। उनमें किसी भी प्रकार की अशांन्ति न हो, स्थान चिन्हत कर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर कडी निगरानी रखी जाए, जिससे कि अराजक तत्व व असमाजिक तत्व किसी प्रकार की अशांन्ति न कर सके। इसके अतिरिक्त शरारती तत्वों को सूचीबन्द कर यथाविधि कार्यवाही की जाये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों व थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया िकवह अपन-अपने क्षेत्रों में बराबर जनसंपर्क बनाये रखे। तथा सभी अपने अधिकारियों से संपर्क में रहे। उन्होने कहा कि त्यौहारों को मददेनजर रखते हुए सभी अधिकारी आयोजन कर्तायों व कमेटी के सदस्यों से लगातार संपर्क में रहे। त्यौहारों से पहले अवैध शराब असलाह व अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने वाले लोगों को चिन्हत कर कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होने त्यौहारों के आयोजन स्थानों पर साफ-सफाई विद्युत यातायात व्यवस्था अतिक्रमण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संचालित अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि किसी भी आयोजन कर्ता द्वारा कार्यक्रम हेतु विना अनुमति के पांण्डल एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि असमाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हत करके उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि सभी थानों में त्यौहार रजिस्टर का भली भांति अवलोक कर लें तथा पूर्व में भी घटनायों तथा संवेदनशील बिन्दुयों की जानकारी कर शांन्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कृष्ण स्वरूप सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger