Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवाज़ मोहित मिश्रा


उन्नाव, द्विवेदी बंधुओ द्वारा आयोजित रामलीला कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान शिव जी की बारात धूमधाम से निकली । बारात में देवी देवता एवं असुरो की मनोरम झांकिया लोगो को मन्त्र मुग्ध कर रही थी ।
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी के बूढ़े बाबा रासलीला प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चल रहे रामलीला के आयोजन में आज रविवार को भगवान शिव जी की धूमधाम से बारात निकली, बारात का स्वागत में अनवरत पुष्प वर्षा का होना दर्शको में कौतुहल बना रहा । बारात में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, वीर बजरंग बली, असुर राज रावण , बाणासुर, का अभिनय भी लोगो ने काफी सराहा वही बारात के साथ चल रहे विदुष्को ने अपनी हास्य कला से लोगो को हँसा के लोट पोट कर दिया । बारात का भक्तजनो ने जगह जगह स्वागत कर पूजन अर्चन किया । शिव जी की बारात परंपरागत ढंग से कस्बे से होते हुए थाना परिसर पहुँची जहाँ प्रभारी निरीक्षक सियाराम ने भगवान की आरती व पूजन किया । सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारी पुलिस बल मौजूद रहा । आयोजक समिति की ओर से विपिन द्विवेदी ने बताया सोमवार को रात्रि में विशाल धनुष भंग की लीला का मंचन प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा किया जायेगा। शिव जी की बारात में प्रमुख रूप से नगर एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पुत्र शयाम जी वर्मा, पूर्व सभासद मिथलेश जायसवाल, सभासद पवन पाण्डेय, आनन्द यादव, ओम प्रकाश द्विवेदी, राजेश शुक्ला, रामदास कश्यप, मोतीलाल लोधी, आदि सहित तमाम सभ्रान्त जन भी शामिल हुये, शिव बारात में मुश्लिम समुदाय भी गत वर्षों की भाँति शामिल रहा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger