Ads (728x90)

-किसान सेना के तत्वाधान में किसानों की ब्लाक स्तरीय बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। भारतीय किसान सेना की ब्लाक स्तरीय बैठक रामनगीना सिंह पटेल की अध्यक्षता में आदर्श इण्टर कालेज सुगापाख में हुई जहां भारतीय किसान सेना के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से रखा। बैठक में किसानों के हित पर बिचार बिमर्श के बाद अगली रणनीति तय की गयी। भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामराज पटेल ने कहा कि जब तक किसानों की सरकार नहीं बनेगी तब तक भला होने वाला नही है। देश की सत्ता के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी। अपने अधिकार पाने के लिए किसानों को संगठित होना पड़ेगा। किसान अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने में सक्षम हैं। संस्थापक रामनगीना सिंह पटेल ने कहा कि किसानों का शोषण किया जाता है। किसान अपनी उपज को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर होता है। जन प्रतिनिधि किसानों की पीड़ा को कभी नही उठाते। सिचाई संसाधन के अभाव में फसल सूख जाती है। मुआवजा भी नही मिलता। तहसील का चक्कर लगते रहते हैं अधिकारी पैसा वापस कर देते हैं। रोस्टर के हिसाब से बिजली नही मिलती। किसानों का खेती से लागत नही निकल पाता। सोनलिफ्ट पूरी क्षमता से नही चलाई गयी तो धान की फसल पूरी लागत के बावजूद सूख जायेगी। किसान कर्ज से दबते जा रहे हैं। सरकार आधे अधूरे किसानों की सूचि जारी कर रही है। ऋणमाफी कब होगी कोई निश्चित नहीं है। बैठक में मुन्नू पटेल, अर्जुन, शिवकुमार, उदय पटेल, राजाराम, गोपाल मौर्या, मुसाफिर, लालमनी, बिरेन्द्र पटेल आदि किसान उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger