Ads (728x90)

- मड़िहान विधायक ने 229 लाभार्थियों को दिया पट्टा प्रमाण पत्र

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। केन्द्र और प्रदेश की सरकार गांव और गरीबों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार की मंशा है कि सभी को छत और छांव मुहैया हो इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। यह बाते मड़िहान क्षेत्र के भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने सोमवार को क्षेत्र के ककरद गांव में आयोजित पट्टा वितरण समारोह में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने इस दौरान कुल पात्र 229 भूमिहीनों को पट्टा का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी के विकास के लिए कार्य कर रही है। गांव गरीबों के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। समारोह में 229 लाभार्थियों को आवासीय पट्टा तथा 22 लाभार्थियों को कृषि योग्य पट्टा प्रमाण पत्र विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मड़िहान विधान सभा क्षेत्र के चतुर्दिंक विकास के लिए वह दृढ संकल्पित है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत् प्रतिशत लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले इसके लिए प्रशासन कटिबद्व है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान सरिता यादव, रामजी मौर्या, अनिल सिंह, रामबली सिंह राजू आदि मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger