Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन


राजगढ़ ,अस्पताल जहा मरीजो की जाँच ,बीमारियो का इलाज किया जाता है वहा अगर चोरिया होने लगे तो क्या होगा उस मरीज का जो गरीब है जो इलाज के पैसे तक नही चूका सकता है यह बात है अलवर जिले के राजगढ़ तहसील के राजकीय अस्पताल की है इन दिनों बारिश सहित मौसमी बीमारियो का सीजन आसमान पर और दिन -प्रतिदिन मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे -जैसे मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे ही चोरी की वारदाते भी बढ़ती जा रही है मरीज अपने या परिजनों या परिचित का इलाज करवाने के लिए आवयशक रकम लाते है पर बहुत -ध्यान रखने के बावजूद भी उनकी जेब का कोई भरोसा नही कब कट जाये अभी 2 दिन पूर्व भी एक व्यक्ति की 2400 रूपये की जेब कटी थी उस घटना के अगले दिन एक व्यक्ति की 1200 रूपये की जेब कटी थी व्यक्ति ने बताया की वह इलाज कराने अस्पताल मैं गया था और पर्ची कटाने के लिए लाइन मैं लगा था थोड़ी देर बाद जेब के हाथ लगाया तो देखा की जेब मैं पैसे नही है आस -पास के लोगो से पूछा तो बताया की आप की जेब कट गयी कोई चोर आपकी जेब काट गया व्यक्ति ने आस -पास खूब तलाश की कोई संगदिध नजर आ जाये लेकिन कोई नजर नही आया चोर चोरी कर वहा से रफा -दफा हो गया हलाकि व्यक्ति ने इस मामले की पुलिस मैं कोई शिकायत नही की व्यक्ति से जब पूछा तो उसने बताया की पहले अलवर बस स्टैंड पर 15000 रूपये की जेब कटी थी तब पुलिस मैं मामला दर्ज कराया था उस वक्त पुलिस ने व्यक्ति से ऐसे सवाल जवाब किये की वो जैसे खुद ही चोर हो इस कारण उनके मन मैं यह कसकना रही की क्या पुलिस ऐसे ही पूछताछ करेगी इससे बढ़िया तो मैं इसकी शिकायत पुलिस मैं दर्ज नही कराऊ वो ही सही है लेकिन किसी व्यक्ति की जेब कटे उसे कैसे भी उसे पुलिस मैं शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी और पुलिस को भी व्यक्तियो को जागरूक करना चाहिए की वो अपनी शिकायत दर्ज कराये और राजगढ़ क्षेत्र के अस्पताल मैं सालभर के लिए अच्छा बजट पास होता है लेकिन अस्पताल मैं सीसीटीवी कैमरा तक नही लग रहा जबकि राजगढ़ क्षेत्र के प्रशाशनिक अधिकारियो को भी पता है सरकारी अस्पताल के आसपास मरीजो की जेब ,वाहन चोरी की घटना कभी भी हो सकती है लेकिन क्षेत्र मैं सामजिक कार्यकर्त्ता और भामाशाह और राजनैतीक लोग नेता और मंत्री के जन्मदिवस और श्रदांजलि कार्यक्रम मैं केवल मरीजो को फल , आदि बाटते रहते है लेकिन कोई भी कभी यह नही सोचता की अस्पताल परिसर मैं चोरी जैसी वारदाते ना हो इसलिए इसमें कैमरे लगवा दिए जाए और साथ मैं क्षेत्रीय प्रशाशन को भी ध्यान देना होगा की आगमी इस प्रकार की वारदात ना हो इसलिए ठोस कदम उठाये जाए

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger