Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

गोविन्दगढ कस्बे के गांधी पार्क में श्री गोविन्द अभिनव समाज की ओर से लम्वे समय से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में गोविन्द अभिनव समाज के अध्यक्ष हरिशंकर रावत ने बताया कि कस्वे में करीब 50 वर्षो पहले से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । कस्बे सहित आस पास के गांवो से काफी संख्या में लोग रामलीला देखने को गोविन्दगढ आते है । रामलीला का मंचन सर्वप्रथम कस्वे के चौपड बाजार में किया जाता था। जब दर्शको की संख्या अधिक होने लगी तो इसका आयोजन गांधी पार्क में करना शुरू कर दिया। अभिनव समाज के सभी कलाकार स्थानीय है जिनमें छात्र, राज्यकर्मी व्यवसायी शामील है। कस्बे की रामलीला में कलाकारो द्वारा आयोजित किया जाने वाला अंगद रावण संवाद को जिले भर से ख्याति प्राप्त है। कस्वे का अंगद रावण संवाद अपने आप में प्रसिद्व है। इस को देखने के लिए जिले भर से सैकडो से अधिक संख्या में दर्शक गोविन्दगढ आते है। आयोजित अंगद रावण संवाद को देखने के लिए टीकाराम जूली जिला अध्यक्ष कांग्रेस, योगेश मिश्रा पूर्व प्रधान, नरेन्द्र मीणा, संजीव बारेठ,प्रदीप आर्य , एस आर यादव, गीता जूली, तपस्या बारेठ दीपशिखा सहित दर्जनों महिला पुरूषो ने अलवर से गोविन्दगढ आकर रावण संवाद का लुप्त उठाया सुबह स्कूल दोपहर को अभ्यास - रामलीला में किरदार निभाने वाले छात्र कलाकार प्रात: विद्यालय में पढने जाते है तथा दोपहर को मुख्य रंगमंच पर उस दिन में लीला की भूमिका का पूर्वाभ्यास करते है। कई शिक्षक व व्यवसायी कलाकार अवकाश लेकर रामलीला मंचन के कार्य की तैयारी 30 दिन पहले शुरू हो जाती है रामलीला में मंचन करने वाले कालाकर पाठ, प्रस्तुति, संवाद आदि का गहन अध्यन करने में लग जाते है जिनमें उन्की सहायता वरिष्ठ कलाकार करते नजर आते है रामलीला में हास्य कलाकर की अहम भूमिका - रामलीला मंचन के दौरान हास्य कलाकर टीकम खैरीया द्वारा दर्शको का मन मोहने के लिए अनेक प्रकार के हास्य प्रोगाम प्रस्तुत किये जाते है। जिसे देखकर दर्शको के चहरे खिल उठते है। जब हास्य कलाकर द्वारा प्रस्तुति दी जाती है तो दर्शक हंसी के मारे लोट पोट हो जाते है।
वर्तमान में मुख्य कलाकार - शिवचरण शर्मा , हरिशंकर रावत, रमेश भगवती , श्रीकांत शर्मा , रामजीलाल शर्मा , सुरेशचंद शर्मा , संजय शर्मा जावली वाले , मोहन बना, सुभाष शर्मा, उदय शर्मा, , राधे , गोविन्द मुनीम , रामू शर्मा , विनोद , शिवम , शुभम, दीपक जोशी , नूतन शर्मा आदि अभियन कर रहे है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger