Ads (728x90)




अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता खैरथल कस्बे मैं जन म्हादरी इंडिया द्वारा एक दिन का श्रमदान गोशाला के नाम कार्यक्रम लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष डॉ रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में महंत संजना बाई गोशाला में आयोजित किया गया जन म्हादरी इंडिया के अध्यक्ष हरीश कुंद्रा ओर संयोजक सरोज प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम महंत संजना बाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के सचिव आजाद चौधरी कोषाध्यक्ष सरजीत यादव एक्टिविटी चेयरमेन ओर पार्षद जसपाल सिंह,सुभाष गोयल प्रवीण खंडेलवाल,योगेश गुप्ता निरंजनलाल गुप्ता,पत्रकार संजीव शर्मा,दीपक चौधरी,रामचन्द्र बुराहडिया रहे जन म्हादरी इंडिया द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शानदार स्वागत सत्कार में किया गया मुख्य अतिथि लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष डॉ रिंकू मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि खैरथल में एकमात्र गोशाला है जिसकी संयोजक महंत संजना बाई है जो दिन रात एक कर के अपनी पूरी टीम को साथ लेकर गोमाता की सेवा में लगी रहती है हम सभी को उनका साथ देकर गोमाता की सेवा कर के पुण्य का भागी बनना चाहिए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक दिन का होकर के समाप्त नहीं होना चाहिए हमें प्रत्येक दिन गोमाता के लिए समय निकालना होगा जब तक हम सभी गोमाता को अपने दिल से प्यार नहीं करेंगे तब तक कार्यक्रम की सार्थकता नहीं होगी कलयुग में गोमाता की सेवा सबसे बडा धर्म होता है यह बताते हुए सभी को हर घर में गाय पालने पर भी जोर दिया तथा गोशाला के लिए लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी द्वारा 11000 रुपये दान दिए गए लायन्‍स क्लब खैरथल मंडी के सचिव आजाद चौधरी ने कहा कि गोमाता की सेवा के लिए कभी भी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी जन म्हादरी इंडिया के अध्यक्ष हरीश कुंद्रा ने भी 5100 रुपये गोमाता की सेवा के लिए दान दिए इस अवसर पर चंदू आचार्य,रामचन्द्र बुराहडिया सहित सेंकड़ों गोमाता प्रेमी मोजूद रहेl
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger