Ads (728x90)

अलवर, हिन्दुस्तान, की आवाज,चंद्रमोहन गुप्ता

खैरथल ,अलवर, लायंस क्लब खैरथल मण्डी एवं इक्वीटास एस एफ बी के संयुक्त तत्वावधान में वार्ड नंबर 1 खैरथल में क्लीयर विजन आई हास्पिटल के सहयोग से नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष एवं क्लियर विजन आई हास्पिटल खैरथल के निदेशक ड़ा रिंकू मेहता की अध्यक्षता में लगाया गया l शिविर के दौरान डॉ एस के गुप्ता व टीम द्वारा 109 मरीजों की नेत्र जांच कर आवश्यकतानुसार दवाईयां निशुल्क प्रदान की गई एवं डॉ रिंकू मेहता द्वारा सभी के चश्में के नंबर की जांच की गयी तथा आवश्यक सभी मरीजों को चश्में 17 सितंबर रविवार को क्लीयर विजन आई हास्पिटल खैरथल में निशुल्क प्रदान किये जायेंगेl
डॉ रिंकू मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि आँखे हैं तो जहान है वर्ना दुनिया वीरान है तथा महिलाओं को गैस चूल्हा उपयोग करने की सलाह तथा बच्चों को टीवी,कम्प्यूटर,मोबाइल का उपयोग कम करने के साथ नुकीली वस्तुओं अथवा नुकेले खिलोनों से दूर रहने की तथा सभी को आंखों को रोगों से बचाव के उपाय बताए उन्होंने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पानी सहित पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी l
इस अवसर पर रीजन चेयरमेन एमजेएफ विनोद वलेचा,सचिव आज़ाद चौधरी,कोषाध्यक्ष सरजीत यादव,एक्टिविटी चेयरमैन जसपाल सिंह,योगेश गुप्ता,प्रवीण खंडेलवाल,पार्षद टील्लू शर्मा,पूर्व पार्षद कोकिला देवी,अनमोल गुप्ता,सुरेश गुप्ता,सर्वेश गुप्ता,पुरुषोत्तम गुप्ता,चंदन लालवानी,सतीश गुप्ता,शिव खंडेलवाल,इक्वीटास के क्षेत्रीय अधिकारी रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger