Ads (728x90)




भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन


भिवंडी। दो दिन से हो रही तूफानी बरसात के कारण भिवंडी शहर में हर तरफ भारी जलजमाव होने से पानी ही पानी नज़र आ रहा है। भिवंडी शहर की सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है। तेज़ बरसात के कारण लोग घरों से नही निकल रहे हैं, सरकार व शासन की चेतावनी के बाद भी अधिकांश स्कूल में छुट्टियाँ नही दी गईं, स्कूल खुले रहे जिससे स्कूली बच्चे सड़कों पर भरे पानी में जान हथेली पर लेकर स्कूल जाने-आने पर मजबूर हो गए, ज्यादातर क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से निचले भू-भाग वाले क्षेत्र के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं, वहीं, हाथगाड़ी पर सब्जी बेचने वाले नही दिखाई दिए। भिवंडी शहर के मुख्य बाज़ार, तीनबत्ती, कसार आली, नदी नाका, गोपाल नगर, घूंघटनगर, ईदगाह रोड, दरगाह रोड, दूधबावड़ी, नाला पार, भंडारी कंपाउंड, बालाजी नगर, अंजूरफाटा, कामतघर, पद्मानगर, रावजीनगर, गैलेक्सी टॉकीज, खंडूपाड़ा, औचितपाड़ा, माहाडा कॉलोनी, संगम पाड़ा, अजयनगर, शिवजी चौक, नज़राना कंपाउंड क्षेत्रों में गटर जाम होने से पूरा पानी नालों से उफन कर सड़कों पर भर कर बह रहा है, कई जगह गटरों के मेनहोल से सड़कों पर पानी उफन कर बहता दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि इस वर्ष भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में बरसात से पहले आधिकारिक तौर पर नाला सफाई का काम केवल 30 प्रतिशत ही हुआ था, जिसका खामियाज़ा इस बरसात के मौसम में भिवंडी वासियों को बार बार भुगतना पड़ रहा है जो एक गंभीर समस्या है। निचले भू-भाग में बसे कई क्षेत्रों के झोपड़ों तथा दुकानों में पानी घुसने की खबरें प्राप्त हुई हैं। गनीमत यह है कि दो दिन से हो रही तेज़ बरसात बीच-बीच में रुक जाती है, जिससे जल जमाव कम हो जाता है इसी कारण बाढ़ की स्थिति से शहर वासियों को राहत मिली हुई है, बरसात से नदी तथा खाड़ी का जलस्तर एक बार फिर से काफी ऊपर आ गया है जो भिवंडी वासियों तथा प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger